×

Umran Malik का  मुरीद  हुआ ये कंगारू दिग्गज, दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। सनराइजर्स हैदराबाद के युवा तेज गेंदबाज  उमरान मलिक ने अपनी रफ्तार भरी गेंदबाजी से सुर्खियों बटोरी हैं। उमरान मलिक की गेंदबाजी से दिग्गज खिलाड़ी  भी प्रभावित हुए हैं और इनमें एक नाम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व  तेज गेंदबाज ब्रेट ली का भी है। ब्रेट  ली ने अब उमरान मलिक को लेकर  बड़ा बयान दिया है।

IPL 2022अहमदाबाद की सड़कों पर धूमधाम से गुजरात टाइटंस ने मनाया खिताबी जीत का जश्न  

उमरान मलिक  की तारीफ करते हुए ब्रेट ली ने कहा कि  यह युवा खिलाड़ी  एक बेहतरीन खोज है और अगर वह अपनी गेंदबाजी से कुछ तकनीकी क्षेत्रों में काम करें तो और तेज   रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं।ब्रेटली ने  आगे यह भी कहा कि  ऐसे कई लोग  हैं जो कुछ अच्छी  गेंदें  फेंक रहे हैं लेकिन वास्तव में उमरान  मलिक  से प्रभावित हुआ हूं ।

Sachin Tendulkar ने चुनी IPL 2022 की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग XI, इस स्टार को बनाया कप्तान

मुझे लगता है कि वह प्रबंधकों की खोज है  जो 150  किलोमीटर प्रति घंटे की से अधिक की रफ्तार से गेंद को फेंकते हैं। अभी मेरा मानना है कि वह और तेजी से आगे बढ़ सकते हैं। ब्रेट को लगता है कि  उमरान मलिक अपनी तकनीक पर काम करते हैं तो फिर अपनी गेंद की रफ्तार बढ़ा पाएंगे।

IND vs SA T20I Record दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ Rohit Sharma  का ये धांसू रिकॉर्ड अब भी है कायम

आईपीएल2022सीजन के तहत उमरान मलिक की   टीम हैदारबाद   भले ही फाइनल में नहीं  पहुंच पाई है, लेकिन  उन्होंने अपने प्रदर्शन से  प्रभावित किया। उमरान मलिक ने   लीग के 14 मैचों में खेलते हुए   9.03 की इकोनॉमी रेट से  22 विकेट लिए। पिछले सीजन ही उमरान मलिक को  आईपीएल डेब्यू का मौका मिला था।आईपीएल 2022 में  दमदार प्रदर्शन करने के बाद  उमरान मलिक को  भारतीय टीममें जगह मिली है । दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ  चुनी गई  18 सदस्यीय टीम में उमरान मलिक को   जगह मिली  है।