IPL 2022अहमदाबाद की सड़कों पर धूमधाम से गुजरात टाइटंस ने मनाया खिताबी जीत का जश्न
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।आईपीएल 2022 की खिताब विजेता गुजरात टाइटंस ने अहमदाबाद की सड़कों पर बस परेड निकालकर खिताबी जीत का जश्न मनाया।गुजरात की टीम सोमवार को ऊपर से खुली बस में सड़कों पर उतरी तो उनकी एक झलक पाने के लिए हजारों प्रशंसक शहर की सड़कों पर जमा हो गए। फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने के लिए बेताब नजर आए।
IND VS SA T20 सीरीज में Rohit Sharma की जगह लेगा ये धाकड़ खिलाड़ी, करेगा Team India के लिए ओपन

कप्तान हार्दिक पांड्या बस में ट्रॉफी हाथ में लिए हुए थे। गुजरात टाइटंस की टीम ट्रॉफी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से भी मिली । गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने खुद ट्वीट करते हुए जानकारी दी।उन्होंने लिखा,आईपीएल 2022 विजेता गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ियों से बात करने का मौका मिला। उन्होंने टीम के सभी सदस्यों के हस्ताक्षर वाला बल्ला मुझे भेंट में दिया। इससे मिलने वाली धनराशि राज्य की लड़कियों की शिक्षा के लिए इस्तेमाल की जाएगी।
Sachin Tendulkar ने चुनी IPL 2022 की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग XI, इस स्टार को बनाया कप्तान

सभी खिलाड़ियों को बधाई।गुजरात टाइटंस ने डेब्यू सीजन में खिताब जीतकर इतिहास रचा है ।गुजरात टाइटंस आईपीएल इतिहास की ऐसी दूसरी टीम बनी है, जिसने आईपीएल के अपने पहले सीजन में ट्रॉफी जीती है।गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 के पूरे सीजन में दमदार खेल दिखाया।
IND vs SA T20I Record दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ Rohit Sharma का ये धांसू रिकॉर्ड अब भी है कायम

उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को खिताबी मैच में करारी मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की । बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी इतिहास रचा ।आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी का डेब्यू किया और ट्रॉफी अपने नाम कर बड़ा कमाल कर दिया। गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 15 वें सीजन का खिताब पाने के साथ ही बड़ी धनराशि भी बटौरी है।खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस की टीम को ईनामी राशि के रूप में 20 करोड़ की रकम मिली है।

#IPL2022 | Post their maiden win, the team of #GujaratTitans participate in a victory parade in Gandhinagar, Gujarat. pic.twitter.com/mj8SDuX822
— ANI (@ANI) May 30, 2022
IPL-2022 માં વિજેતા ‘ગુજરાત ટાઇટન્સ’ના ખેલાડીઓને મળી તેમની સાથે વાર્તાલાપનો અવસર ખૂબ મજાનો બની રહ્યો. ટીમના બધા જ ખેલાડીઓના હસ્તાક્ષર કરેલ બેટ તેમણે મને આપ્યું છે, જેનું ઓક્શન કરીને તેમાંથી થનાર આવક રાજ્યની દીકરીઓના શિક્ષણ માટે વાપરવામાં આવશે. સૌ ખેલાડીઓને ખૂબ-ખૂબ અભિનંદન. pic.twitter.com/gxXYycIO0l
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) May 30, 2022

