×

IPL 2022 में मचाया तहलका और अब Team India लिए खतरा बनेगा ये दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ खिलाड़ी आईपीएल 2022 में  गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहे  । गुजरात ने   डेब्यू सीजन में  ट्रॉफी जीती है। पूरे सीजन में डेविड मिलर ने भी अपनी टीम गुजरात टाइटंस के लिए  शानदार प्रदर्शन किया।डेविड मिलर ने  आईपीएल 2022 सीजन  में  16 मैचों में    68.71 के औसत से  481 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं।

IND VS SA दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस रिकॉर्ड से Team India की बढ़ने वाली है टेंशन

इस दौरान मिलर का स्ट्राइक  रेट  142.72  का रहा था ।  डेविड मिलर  अब आईपीएल के बाद टीम इंडिया के खिलाफ खेलने के लिए  तैयार हैं। बता दें  कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से टी 20 सीरीज खेली जानी है। टी 20 सीरीज के तहत  डेविड मिलर का भी जलवा देखने को मिल सकता है।

IND vs SA 1st T20I ईशान किशन या रितुराज गायकवाड़ में से किसे मिलेगा ओपनिंग विभाग में मौका 

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले  डेविड मिलर ने  भी बड़ा बयान दिया है। डेविड मिलर ने कहा कि   वह आगामी पांच मैचों की टी 20 सीरीज में भारत का सामना करने के लिए उत्सुक हैं। साथ ही डेविड मिलर ने स्वीकार किया कि   आईपीएल ने भारत  को  टैलेंट दिए हैं और इससे टीम इंडिया मजबूत हुई है । डेविड मिलर ने   इससे पहले  2019 में तीन मैचों की टी 20 सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था ।तब उन्हें ज्यादा बल्लेबाजी नहीं मिली थी ।

ICC Test Rankings में Joe Root ने लगाई छलांग, जानिए कौन है टॉप पर

पहला टी 20   बारिश के कारण  धुल गया था। वहीं दूसरे मैच में मिलर ने 15 गेंदों पर 18 रन की पारी खेली थी । तीसरे मैच में मिलर को बल्लेबाजी  का  मौका नहीं मिला।  डेविड मिलर ने साथ ही कहा कि  भारत के खिलाफ सीरीज विश्व कप के लिहाज से शानदार है और इससे  कमियों को दूर करने का मौका मिलेगा।   उन्होंने कहा, हमने पिछले साल विश्व कप में  के बाद से कोई टी 20 नहीं खेला है, इसलिए  इस सीरीज के जरिए हम एकजुट हो सकेंगे। हमने पिछले डेढ़ साल में एक अच्छी टीम बनाई है  और लोग अपनी भूमिकाओं को बेहतर ढंग से समझ रहे हैं।