Samachar Nama
×

IND vs SA 1st T20I ईशान किशन या रितुराज गायकवाड़ में से किसे मिलेगा ओपनिंग विभाग में मौका 
 

Ishan Kishan or Ruturaj Gaikwad11111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच   पांच टी 20 मैचों की सीरीज   9 जून से खेली जाएगी। टी 20 सीरीज से    सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।   नियमित कप्तान रोहित शर्मा भी  सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे, वहीं उनकी जगह केएल राहुल कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

ICC Test Rankings में Joe Root ने लगाई छलांग, जानिए कौन है टॉप पर
 


IPL 2022 SRH vs CSK: Ruturaj Gaikwad ने हासिल की बिना शतक लगाये भी खास उपलब्धि, तेंदुलकर की कर ली बराबरी

 

केएल राहुल ही टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करेंगे, लेकिन रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम के लिए  दूसरा  ओपनर बल्लेबाज कौन होगा यह सवाल है । आपको बात  दें कि टीम इंडिया के पास    ईशान किशन और रितुराज गायकवाड़  के रूप में दो  ओपनिंग  के विकल्प मौजूद हैं।  

Mithali Raj Retirement मिताली राज के नाम दर्ज हैं ये बड़े रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ पाना होगा मुश्किल


Ruturaj Gaikwad

ईशान किशन की बात की जाए तो वह एक प्रतिभावान बल्लेबाज  तो  हैं लेकिन हाल ही के समय में  खराब फॉर्म में रहे हैं।  आईपीएल  2022 सीजन के तहत  मुंबई इंडियंस ने  ईशान किशन को बड़ी रकम  खर्च  अपने साथ जोड़ा था । लेकिन  लीग के  15 वें सीजन के तहत ईशान किशन  संघर्ष करते हुए नजर आए ।

खराब फॉर्म से जूझ रहे Virat Kohli के समर्थन में उतरा ये पाकिस्तानी दिग्गज, दिया बड़ा बयान

Ruturaj Gaikwad

हालांकि   ईशान किशन पहले टीम इंडिया के लिए  विस्फोटक  ओपनिंग  कर चुके हैं । ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी 20 मैच में   कप्तान केएल राहुल ईशान किशन पर दांव लगा सकते हैं।  दूसरी ओपनर बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ हैं।

Ruturaj Gaikwad
 

आईपीएल  में चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा गायकवाड़ के लिए   आईपीएल 2022 सीजन तो मिला  जुला है, लेकिन इससे पहले पिछले सीजन  यानि आईपीएल 2021 के तहत उन्होने दमदार प्रदर्शन किया था। रितुराज गायकवाड़      आईपीएल में बतौर ओपनर खुद को साबित कर चुके हैं,  टीम इंडिया के लिए भी वह बड़ी भूमिका निभा सकते हैं,  अगर उनको मौका मिलता है तो ।

Share this story