Samachar Nama
×

ICC Test Rankings में Joe Root ने लगाई छलांग, जानिए कौन है टॉप पर

Joe Root TEST11111111111.GIF

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में  जो रूट ने  इंग्लैंड के लिए  शानदार शतकीय पारी खेली थी। जो रूट ने नाबाद 115 रनों की पारी खेलकर  अपनी टीम को जीत दिलाई।   जो रूट ने  अपनी इस पारी के साथ ही   टेस्ट क्रिकेट में    दस हजार रनों का आंकड़ा  छुआ।    शानदार प्रदर्शन का फायदा जो रूट को   आईसीसी टेस्ट रैंकिंग   में भी मिला है।

Mithali Raj Retirement मिताली राज के नाम दर्ज हैं ये बड़े रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ पाना होगा मुश्किल


Ashes LIVE, Joe Root ने अपने नाम किया यह शर्मनाम रिकॉर्ड, बतौर कप्तान Don Bradman के क्लब में शामिल हुए

जो रूट ने लंबे छलांग लगाते हुए टेस्ट रैंकिंग में   स्टीव स्मिथ  और    केन विलियमसन को पीछे छोड़ दिया है ।  जो रूट  अब आईसीसी  टेस्ट रैंकिंग में नंबर दो पायदान पर पहुंच गए हैं,जबकि नंबर वन की कुर्सी  अभी भी  कंगारू बल्लेबाज   मार्नस लाबुशाने के पास हैं।

खराब फॉर्म से जूझ रहे Virat Kohli के समर्थन में उतरा ये पाकिस्तानी दिग्गज, दिया बड़ा बयान

ENG vs NZ 1st Test 2022 Joe Root1121111

 जो रूट  इस सीरीज से पहले चौथे  पायदान पर थे , लेकिन  अब दो पायदानों की छलांग लगाकर वे दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।वहीं दूसरे नंबर   पर विराजमान स्टीव स्मिथ अब तीसरे पायदान पर आ गए हैं,जबकि   तीसरे स्थान से खिसकर  पांचवें पायदान पर केन विलियमन आ गए हैं ।

Team India के लिए आई बड़ी खुशख़बर, मैदान पर लौट आया ये धाकड़ खिलाड़ी

Joe Root test--111

इसके अलावा चौथे पायदान पर पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम हैं जो  अब तक पांचवें स्थान पर थे।बता दें कि आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में  गेंदबाजों  की बात करें तो  काइल जैमीसन  पांचवें से  तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं,जबकि   जसप्रीत  बुमराह  तीसरे से चौथे  स्थान पर  पहुंच गए हैं।   जो रूट जैसी फॉर्म में दिख रहे हैं, वह मौजूदा न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में और भी  बड़ी पारी खेल सकते हैं। जो रूट  के पास टेस्ट रैंकिंग में और भी  सुधार करने का मौका रहने वाला है।

Joe Root test--111


 

Share this story