Samachar Nama
×

खराब फॉर्म से जूझ रहे Virat Kohli के समर्थन में उतरा ये पाकिस्तानी दिग्गज, दिया बड़ा बयान

Team India में Virat Kohli की जगह लेने को तैयार हैं ये 3 खिलाड़ी, एक तो 19 साल की उम्र में ही बन चुका है वर्ल्ड चैंपियन

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। विराट कोहली पिछले कुछ वक्त से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं । दो साल से ज्यादा वक्त से विराट कोहली के बल्ले से  कोई अंतर्राष्ट्रीय  शतक नहीं निकला है । विराट कोहली  ने आईपीएल 2022 में भी  खराब प्रदर्शन किया है। फिलहाल विराट कोहली ने  आराम लिया है और वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20  सीरीज का हिस्सा नहीं बनने जा रहे , जिसका आगाज    9 जून से होने जा रहा है।

Team India के लिए आई बड़ी खुशख़बर, मैदान पर लौट आया ये धाकड़ खिलाड़ी
 


पिछले दो सालों में Virat Kohli ने भारत के लिए बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, आंकड़े से रहे हैं गवाही

वहीं  विराट कोहली की  इंग्लैंड दौरे के लिए   ही वापसी होगी।वैसे इन सब बातों के बीच   पाकिस्तान पूर्व कप्तान विराट कोहली का समर्थन करते हुए बड़ा बयान दिया है।अपने यूट्यूब चैनल पर बात  करते हुए सलमान  बट ने कहा,  विराट कोहली ने अपने लिए उच्च मानक स्थापित किए हैं, वह पिछले 14 मैचों 8 फिफ्टी  लगा चुके हैं ।

SL vs AUS पहले T20 मैच में जीत के साथ ही कंगारू टीम को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ बाहर

VIrat--1-111.JPG

जिस पर किसी का ध्यान  नहीं गया।लोगों का मानना है कि वह फॉर्म में नहीं है क्योंकि उन्हें शतक बनाने की आदत नहीं हो गई है।  सलमान  बट की माने तो   विराट कोहली क्रिकेट की भलाई के लिए फॉर्म में वापसी करेंगे।  

IND vs SA टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे हैं भारत और दक्षिण अफ्रीका के आंकड़े,  देखें यहां 

Virat Kohli test

साथ ही सलमान  बट  का कहना है कि   दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों को फॉर्म में  बने रहने के लिए  जरूरत है  क्योंकि युवा  और  नवोदित क्रिकेट  सीनियर क्रिकेटरों को  आदर्श मानते हैं। विराट कोहली  का मौजूदा फॉर्म भले ही खराब चल रहा हो, लेकिन वह मौजूदा वक्त के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं।  विराट कोहली  अब तक 70 अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़  चुके हैं, उन्होने टेस्ट में    27 शतक और  वनडे  में   43  सेंचुरी जड़ने का काम किया है।

Virat Kohli’s 100th Test, मोहाली में कोहली का 100वां टेस्ट बंद दरवाजे पर खेले जाने से निराश सुनील गावस्कर

Share this story