Samachar Nama
×

IND VS SA दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस रिकॉर्ड से Team India की बढ़ने वाली है टेंशन

IND VS SA Team India T20 20221111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत  और दक्षिण अफ्रीका के बीच  टी 20 सीरीज होने जा रही है ।टीम इंडिया का टी 20  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ   शानदार रिकॉर्ड है। पर एक बात हमें नहीं भूलना चाहिए कि  टीम इंडिया   दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत में  बेहद  खराब रिकॉर्ड रखती है।

IND vs SA 1st T20I ईशान किशन या रितुराज गायकवाड़ में से किसे मिलेगा ओपनिंग विभाग में मौका 
 

1111

भारतीय टीम  का अपनी घरेलू धरती पर  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 में रिकॉर्ड  खराब है जिससे कप्तान केएल राहुल की भी अब टेंशन बढ़ने वाली है। भारत में टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच  अब तक  कुल 4 मैच खेले गए हैं । भारत ने   एक मैच जीता है, जबकि दक्षिण अफ्रीका  की टीम ने  3 मुकाबले जीते हैं ।

ICC Test Rankings में Joe Root ने लगाई छलांग, जानिए कौन है टॉप पर
 

1111

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को   घर में   जो इकलौती  जीत मिली है । वह साल 2019 में मोहाली में हुए मैच में मिली थी। इस  मुकाबले  में विराट कोहली ने 72 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थीा। अगर  भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच  ओवरऑल टी 20 मैचों की बात करें तो     भारत का ही पलड़ा भारी  है।

Mithali Raj Retirement मिताली राज के नाम दर्ज हैं ये बड़े रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ पाना होगा मुश्किल

1111

वैसे भारतीय टीम  अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ    पहला टी 20  मैच जीत जाती है तो वह विश्व रिकॉर्ड बना देगी। केएल राहुल की टीम के पास   लगातार 13 वीं जीत दर्ज करने का अवसर है । बता दें कि   भारत ने अपने पिछले 12 टी 20 मैच में जीत ही हासिल की है।इसमें टी 20विश्व कप मिली जीत के   और     उसके बाद भारत ने न्यूजीलैंड , वेस्टइँडीज और श्रीलंका के खिलाफ टी 20 मैचोंमें जीत दर्ज की।
1111

Share this story