Team India की कमान होगी फिर KL Rahul के हाथों में, जानिए कैसा है उनका कप्तानी रिकॉर्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे मैच के तहत केएल राहुल ही भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। नियमित कप्तान रोहित शर्मा को बांग्लादेश के खिलाफ ही दूसरे वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा था और इसके चलते वह आखिरी वनडे से बाहर हो गए। टीम इंडिया सीरीज के पहले दो मैच गंवा चुकी है, अब केएल राहुल की कप्तानी में आखिरी मैच जीतकर लाज बचाना चाहेगी।
बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी ODI में टॉस जीतकर लिया ये फैसला तो Team India की जीत होगी पक्की
बता दें कि केएल राहुल का बतौर कप्तान 50 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड रहा है।केएल राहुल की कप्तानी में भारत ने 6 वनडे मैच अब तक खेले हैं 3 मैचों में जीत और तीन में उन्हें हार मिली है ।इस साल ही जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने पहली बार भारत की वनडे कप्तानी की । तब भारत को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा।
IND vs BAN : खिलाड़ियों की चोटों से मुश्किल में टीम इंडिया, प्लेइंग XI का बढ़ेगा सिरदर्द
इसके बाद अगस्त 2022 में उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 2-0 से हराया था। केएल राहुल टेस्ट और टी 20 में एक-एक बार टीम की कमान संभाल चुके हैं । दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में हम 7 विकेट से हारे थे। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ हुए टी 20 मैच में 101 रन से जीत मिली थी।