PM Modi की मां Heeraben के निधन पर शोक में खेल जगत, इन स्टार क्रिकेटर्स ने दी श्रद्धांजलि
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का निधन शुक्रवार तड़के को हो गया । बुधवार को पीएम मोदी की मां हीराबेन की तबियत बिगड़ी थी।वह 100 साल की थीं । प्रधानमंत्री खुद मां की तबियत खराब होने पर उनके पास पहुंचे थे। गांधीनगर के श्मशान घाट पर पीएम मोदी की मां का अंतिम संस्कार किया गया ।पीएम मोदी की मां के निधन पर खेल जगत ने भी शोक प्रकट किया है ।
SL के खिलाफ Ravindra Jadeja की कमी पूरी करेगा ये खिलाड़ी, Team India का बनेगा बड़ा हथियार
Breaking क्रिकेटर Rishabh Pant के साथ हुआ भयंकर हादसा, कार जलकर हुई खाक
पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने लिखा, शत शत नमन पुण्य आत्मा को बहुत ही दुखद अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं माता जी के श्री चरणों में भगवान आपको वज्र प्रहार को सहने की शक्ति दे पूरा देश आपके साथ है आदरणीय प्रधानमंत्री जी।
Rashid Khan को फिर मिला अफगानिस्तान टीम का नेतृत्व, इस प्रारूप के तहत बने कप्तान
ो
पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सासंद गौतम गंभीर ने गौतम गंभीर ने भी पीएम मोदी की मांग के निधन पर पर दुख प्रकट किया है साथ ही गंभीर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह भी लिखा कि,एक बेटे के लिए उसकी मां भगवान भी होती है और पूरा ब्रह्मांड भी। शब्द इस तरह के नुकसान का वर्णन करने में विफल हैं। शांति।इसके अलावा और भी कई दिग्गजों ने श्रद्धांजलिदी है। प्रधानमंत्री मोदी का अपनी मां से गहरा लगाव था।वह प्रधानमंत्री बनने के बाद भी अपनी मां से मिलने जाया करते थे।