×

IPL 2022 RCB के इस बल्लेबाज के मुरीद हुए Ravi Shastri, जमकर की तारीफ

 

क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क।। एलिमिनेटर मैच में आरसीबी को जीत दिलाने  में  रजत पाटीदार का अहम योगदान रहा , जिन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली।बैंगलोर ने रजत पाटीदार  को  रिप्लेसमेंट  खिलाड़ी के रूप में जोड़ा  था लेकिन नॉकआउट मैच में      आरसीबी को जीत दिलाकर उन्होंने यह साबित किया है कि वह टीम के लिए कितने अहम खिलाड़ी हैं।टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री  भी रजत पाटीदार की बल्लेबाजी से प्रभावित हुए हैं ।  

IPL में सफल होने के बाद अब Team India के कप्तान भी बन जाएंगे Hardik Pandya, जल्द हो सकता है ऐलान

 

 

रवि शास्त्री ने कहा  कि रजत पाटीदार को आरसीबी ने  रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर    अपने साथ जोड़ा, लेकिन एलिमिनेटर मैच में  लखनऊ सुपरजायंट्स  के खिलाफ उन्होंने जिस तरह बल्लेबाजी  की, उसे देखकर लगता  था कि वह  1 दशक से इस लीग में खेल रहे हैं।

 LSG VS RCB लखनऊ की हार के बाद भी KL Rahul ने रचा इतिहास, तोड़ा Chris Gayle का रिकार्ड
 

उन्होंने कहा कि पाटीदार ने  अपनी इस  साहसी पारी के दौरान शॉट खेले। उस हालात का कोई असर नहीं हुआ। लखनऊ के गेंदबाजों का जिस तरह सामना किया ।वह शानदार है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि  रजत पाटीदार ने  इस मैच में  आरसीबी की जीत का आधार तैयार किया। 

IPL 2022 RCB के लिए वरदान बना ये खिलाड़ी, अब दिला सकता है खिताब 
 

रवि शास्त्री ने लखनऊ सुपरजायंट्स की हार के लिए   खराब  फील्डिंग को जिम्मेदार माना है।उन्होंने कहा  कि   लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाड़ियों ने काफी कैच  छोड़े। जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा । लेकिन  यह खेल का हिस्सा है। ऐसा होता रहता है  । आरसीबी  के बल्लेबाज रजत पाटीदार को किस्मत का  साथ जरूर मिला, लेकिन उन्होंने शानदार पारी खेली। लखनऊ सुपरजायंट्स के  खिलाड़ियों  रजत पाटीदार के तीन कैच छोड़े ।   यही बात    लखनऊ सुपरजायंट्स  की  हार की वजह बनी।   बैंगलोर की टीम अब दूसरे क्वालिफायर मैच में पहुंच गई है।