Samachar Nama
×

IPL 2022 RCB के लिए वरदान बना ये खिलाड़ी, अब दिला सकता है खिताब 

IPL 2022 RCB vs LSG: 14 रन से जीत दर्ज करते हुए क्वालीफायर-2 में पहुंची RCB, हार के साथ खत्म हुआ LSG का सफर

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022  एलिमिनेटर  मैच में  आरसीबी के लिए  रजत पाटीदार  वरदान साबित हुए।उन्होंने दमदार  शतकीय पारी खेली, जिसके दम पर    बैंगलोर को 14 रन से जीत मिली।  एलिमिनेटर मैच में जीत के साथ  क्वालिफायर -2 में बैंगलोर पहुंच गई , जहां उसका सामना  राजस्थान रॉयल्स से होगा।

IPL 2022 Wanindu Hasranga ने रचा इतिहास, किया ये बड़ा कारनामा 
 


एलिमिनेटर मैच में  आरसीबी के लिए रजत पाटीदार इकलौते बल्लेबाज रहे जिन्होंने मैच  जिताऊ प्रदर्शन किया।एक तरह से वह टीम के लिए  वरदान साबित हुए। रजत पाटीदार ने  ताबड़तोड़ शतक ठोककर यह जाहिर कर दिया है कि वह    आरसीबी को इस बार ट्रॉफी दिला सकते हैं।

IPL 2022 LSG VS RCB लखनऊ के बल्लेबाज ने जड़ा ऐसा छक्का, चोटिल हुआ पुलिसकर्मी, देखें Video

लखनऊ के खिलाफ मैच  में रजत पाटीदार ने  सिर्फ  49 गेंदों में शतक ठोक दिया ।रजत पाटीदार   54 गेंदों पर112 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर नाबाद रहे ।  रजत पाटीदार ने अपनी इस पारी में   12 चौके लगाए, वहीं    7 छक्के जड़ने का काम किया।

IPL 2022 के एलिमिनेटर मैच मे क्यों मिली LSG को हार, कप्तान KL Rahul ने बताया कारण

बता दें कि  बैंगलोर  ने आईपीएल  के इतिहास में अब तक एक बार भी  खिताब अपने नाम  नहीं किया, लेकिन टीम  इस बार   इतिहास रचते हुए पहली ट्रॉफी जीत सकती है । बैंगलोर   अब खिताब से बस दो कदम ही दूर है ।आरसीबी को क्वालिफायर  2  के तहत राजस्थान रॉयल्स को मात देने का काम किया।बता दें कि बैंगलोर की टीम   अब तक एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकी ,लेकिन  इस सीजन के तहत  फैंस  उम्मीद कर रहे हैंकि    बैंगलोरी टीम  चैंपियन बने । विराट कोहली के कप्तान रहते हुए  आरसीबी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकी,लेकिन इस सीजन के तहत टीम  की कमान  फाफ डुप्लेसी  के हाथों में है।

Share this story