Samachar Nama
×

IPL में सफल होने के बाद अब Team India के कप्तान भी बन जाएंगे Hardik Pandya, जल्द हो सकता है ऐलान

IPL में सफल होने के बाद अब Team India के कप्तान भी बन जाएंगे Hardik Pandya, जल्द हो सकता है ऐलान

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। स्टार ऑलराउंडर   हार्दिक पांड्या  आईपीएल 2022 में    बतौर कप्तान सफल साबित हुए हैं ।पहली बार कप्तानी करते हुए आईपीएल में  हार्दिक पांड्या ने गुजरात  टाइटंस  को फाइनल  में पहुंचाने का काम किया। हार्दिक पांड्या भी  आईपीएल में डेब्यू सीजन  खेल रहे   है।ऐसे में हार्दिक पांड्या ने एक नई टीम की कप्तानी करते हुए उसे खिताब के करीब पहुंचाया है। कहा जा रहा  है कि  आईपीएल में सफल कप्तानी करने के बाद हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के कप्तान भी बन सकते हैं।

 LSG VS RCB लखनऊ की हार के बाद भी KL Rahul ने रचा इतिहास, तोड़ा Chris Gayle का रिकार्ड
 


IPL 2022 LSG vs GT Highlights: 'अब प्लेआफ में राम ही बचाये', Hardik Pandya के फ्लॉप शो पर भडके फैंस ने दिये मजेदार रिएक्शन

रिपोर्ट्स की माने तो     आयरलैंड के खिलाफ आगामी सीजन के लिए  हार्दिक पांडया  को टीम इंडिया की कमान    मिल सकती है ।चयन समिति के एक सदस्य ने इनसाइड  स्पोर्ट को बताया कि हार्दिक प्रभावशाली रहे हैं । इससे ज्यादा संतोष की बात यह है कि वह एक कप्तान के तौर काफी जिम्मेदार खिलाड़ी बन गए हैं ।वह निश्चित रूप से आयरलैंड दौरे  के लिए  कप्तानी की भूमिका के लिए चीजों की योजना में हैं।

IPL 2022 RCB के लिए वरदान बना ये खिलाड़ी, अब दिला सकता है खिताब 

IPL 2022: “वो सिर्फ दिखावा कर रहा है, ठीक से तो भाग भी नहीं पा रहा”, दिग्गज का फूटा Hardik Pandya की फिटनेस पर गुस्सा

बता दें कि    हाल  ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ  पांच टी 20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय  टीम का ऐलान किया गया है जिसकी कप्तनी  केएल राहुल को सौंपी गई है । इस टीम का हिस्सा हार्दिक पांड्या भी हैं।

IPL 2022 Wanindu Hasranga ने रचा इतिहास, किया ये बड़ा कारनामा 

IPL 2022: “वो सिर्फ दिखावा कर रहा है, ठीक से तो भाग भी नहीं पा रहा”, दिग्गज का फूटा Hardik Pandya की फिटनेस पर गुस्सा

 टीम इंडिया  को  दक्षिण  अफ्रीका के   खिलाफ   सीरीज के बाद इंग्लैंड दौरे पर रवाना होना, जहां   सबसे पहले  एकमात्र  टेस्ट मैच खेलना है।  केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों के साथ इंग्लैंड में  5 वें टेस्ट के लिए टीम में शामिल होने के लिए टीम इंडिया का आयरलैंड सीरीज के लिए एक कप्तान की जरूरत है जबकि   शिखर धवन पहले चयनकर्ताओं  की योजनाओं  में थे लेकिन अब वे कप्तानी के लिए एक ने चेहरे का टेस्ट करना चाहते हैं और हार्दिक इसमें पूरी तरह फिट बैठते हैं। 

IPL 2022 RCB vs GT: Hardik Pandya की नहीं गली शाहबाज के आगे दाल, रोमांचक तरीके से कराया कैच आउट, देखें VIDEO

Share this story