Samachar Nama
×

 LSG VS RCB लखनऊ की हार के बाद भी KL Rahul ने रचा इतिहास, तोड़ा Chris Gayle का रिकार्ड

kl rahul ipl 2022

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022  में एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स को  भले ही आरसीबी के  खिलाफ हार का सामना करना पड़ा । लेकिन लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने मैच में   धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल  का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया।  केएल राहुल ने   79 रनों  की पारी खेली   लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। बता दें कि केएल राहुल  जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं ।

IPL 2022 RCB के लिए वरदान बना ये खिलाड़ी, अब दिला सकता है खिताब 
 


IPL 2022: ‘KL Rahul सिर्फ ऑरेंज कैप लेना चाहता है’ सोशल मीडिया पर शतक के बाद बुरी तरह से हुए ट्रोल

पिछले  तीन सीजन में वह लगातार  500 से ज्यादा रन  बनाए हैं । इस सीजन में उनके नाम  15 मैच के बाद 616 रन  हैं जिसमें शतकीय पारी   शामिल रही । उन्होंने इस दौरान क्रिस गेल को 100 पारियों में रन   के मामले में पीछे छोड़ दिया ।100 मैच के बाद  केएल राहुल ने 3889 रन बनाए है, जबकि गेल ने   3626 रन ही बनाए थे ।

IPL 2022 Wanindu Hasranga ने रचा इतिहास, किया ये बड़ा कारनामा 

kl rahul ipl 202211111111.GIF

इस सूची में      डेविड वॉर्नर 3373 रन  के साथ  तीसरे स्थान पर हैं।फाफ डुप्लेसी  ने 100 आईपीएल पारी के बाद 3373 रन बनाए थे ।  अजिंक्य रहाणे और सुरेश रैना ने 2901 रन बनाए थे। एबी डीविलियर्स   इस सूची में  2890 रन के साथ सबसे नीचे आते हैं।

IPL 2022 LSG VS RCB लखनऊ के बल्लेबाज ने जड़ा ऐसा छक्का, चोटिल हुआ पुलिसकर्मी, देखें Video

kl rahul ipl 202211111111.GIF

लखनऊ और बैंगलोर के बीच रोमांचक मैच देखने को मिला । लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने एलिमिनेटर   में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और आरसीबी ने रजत पाटीदार के तूफानी शतक के दम  पर 207 रन का स्कोर खड़ा किया । इसके जवाब में लखनऊ की टीम  20 ओवर में  6 विकेट  पर 193 रन तक पहुंच पाई। 14  रन से  मुकाबला   हारने के साथ ही टीम    आईपीएल के 15 वें सीजन से बाहर हो गई।

kl rahul ipl 202211111111.GIF

Share this story