×

ENG के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद PAK कप्तान Babar Azam ने दिया बड़ा बयान,  पिच को लेकर कही बड़ी बात
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।पाकिस्तान की टीम को अपने ही घर में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच रावलपिंडी में पहला टेस्ट मैच खेला गया, जहां पाकिस्तान को  74 रनों से हार मिली। इस हार के बाद पाकिस्तान की टीम सवालों के घेरे में हैं,  पिच को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं । मैच के बाद पाक कप्तान बाबर आजम ने भी बड़ा बयान दिया ।

Team India के इन  5 स्टार खिलाड़ियों का आज है जन्मदिन, सब एक से बढ़कर एक
 

उन्होंने बताया क्यों पाकिस्तान की टीम को हार का सामना करना पड़ा । बाबर आजम ने कहा ,देखिए इस मैच में हमने अपना पूरा जोर लगाया था।हमने जैसी इस मैच को लेकर योजना बनाई थी और जिस तरह के पिच की मांग की गई थी वो हमें नहीं मिली । दुर्भाग्य की बात है कि जैसी हमारी  योजना थी वो वैसी अमल में लाई नहीं जा सकी । बाबर आजम ने साथ ही कहा , हम चाह रहे थे कि यहां पर थोड़ी सी टर्निंग  पिच मिले।

IND vs BAN, 2nd ODI: मीरपुर से आई बड़ी खुशख़बरी, दूसरे वनडे में कहर मचाएंगे भारत के गेंदबाज

हमारी योजना इसी के मुताबिक बनाई गई थी ।दुर्भाग्य से यहां मैच के दौरान जैसा मौसम  था उसकी वजह से और जैसी तैयारी  की गई , उसकी वजह से पिच उस तरह की नहीं  बन पाई जैसी मांगी गई थी।

 IND VS BAN: दूसरे वनडे के लिए ओपनिंग में होगा बदलाव, धवन-राहुल नहीं, अब ये बल्लेबाज बनेगा रोहित का ओपनिंग पार्टनर

बता दें कि  इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है। पहला ही मैच गंवाकर पाकिस्तान सीरीज में पिछड़  गई है । वहीं उसे विश्व  टेस्ट चैंपियनशिप की अंका तालिका में भी झटका लगा है।इंग्लैंड की टीम 17 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर आई है , उसके लिए सीरीज का पहला ही मैच जीतना अहम है।