PAK VS ENG:इंग्लैंड ने दूसरा टेस्ट जीतकर रचा इतिहास, पाकिस्तान ने घर में गंवाई सीरीज
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 26 रनों से मात देने का काम किया है । यही नहीं इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। बेन स्टोक्स की अगुवाई इंग्लैंड ने पाकिस्तान की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है।बता दें कि इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में 74 रनों से जीता था । अब 22 साल बाद ऐसा हुआ जब इंग्लैंड ने पाकिस्तान में कोई टेस्ट सीरीज जीती है।इससे पहले 2000-01 में टेस्ट सीरीज जीती थी।
Test क्रिकेट के नए सिक्सर किंग बने Ben Stokes, इस दिग्गज के रिकॉर्ड की बराबरी की
मुल्तान टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड ने पहली पारी में 281 का स्कोर बनाया।इंग्लिश टीम के लिए बेन डकेट और ओली ओप के अर्धशतक शामिल रहे ।पाकिस्तान के अबरार अहमद ने पहली पारी में 7 विकेट लेकर इंग्लैंड को घुटनों पर ला दिया ।इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 202 पर ही ऑलआउट हो गई, सऊद शकील को छोड़कर कोई पाकिस्तानी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा सका था। पहली पारी में इंग्लैंड के लिए जैक लीच ने 4 विकेट लिए।वहीं दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 275 का स्कोर खड़ा किया।
BAN के खिलाफ टेस्ट के लिए IND तैयार, भारतीय खिलाड़ियों ने अभ्यास में जमकर बहाया पसीना, देखें VIDEO
इस पारी में हैरी ब्रूक शानदार शतक इंग्लैंड के काम आया और उसने एक बड़ा स्कोर बनाया।दूसरी पारी में भी बेन डकेट ने 79 रनों की कमाल की पारी खेली। इंग्लैंड ने दूसरी पारी के आधार पर पाकिस्तान को 355 रनों का लक्ष्य दिया था।पाकिस्तान के सामने 355 का लक्ष्य था और ढाई दिन का समय वक्त था ।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी भी बेहतर की ।लेकिन धीरे-धीरे कुछ ऐसा हुआ कि इंग्लैंड ने मैच में वापसी कर ली।पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 328 रनों पर जाकर ढेर हो गई। पाक के लिए दूसरी पारी में अबदुल्लाह शफीक ने 45 रनों की पारी खेली। कप्तान बाबर आजम फिर 1 ही रन बनाकर आउट हुए।दूसरी पारी में सऊद शफीक काम आएऔर उन्होंने 94 रनोंकी पारी खेली। सऊद का साथ इमाम उल हक ने जिन्होंने60 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की जीत की उम्मीद थी,लेकिन वह सफल नहीं हुई।दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने कमाल किया और अपनी रफ्तार से दम पर 4 विकेट लिए।