BAN के खिलाफ टेस्ट के लिए IND तैयार, भारतीय खिलाड़ियों ने अभ्यास में जमकर बहाया पसीना, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 14 दिसंबर से चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मैच के लि़ए अभ्यास करना भी शुरु कर दिया है ।

सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ियों के अभ्यास करने का वीडियो सामने आया है ।वीडियो में देखा जा सकता है कि नेट्स के भीतर विराट कोहली अन्य खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करते नजर आ रहे हैं।आ्पको बता दें कि टीम इंडिया ने रविवार से अभ्यास सत्र शुरु कर दिया था क्योंकि वे आगामी टेस्ट सीरीज के लिए तैयार नजर आ रही है। अश्विन ने चटगांव में टीम के साथ जुड़ चुके हैं और सीरीज के लिए अकेले ही अभ्यास कर रहे हैं।
James Anderson ने Magic Ball पर रिजवान को किया बोल्ड, वायरल हुआ ये VIDEO

आशा है कि चेतेश्वर पुजारा और केएस भारत ने भी आज से अभ्यास करना शुरू कर दिया है।बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। बता दें कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा चोट के चलते पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।
Test सीरीज में बांग्लादेश के लिए काल बनेगा ये घातक भारतीय खिलाड़ी, मैच से पहले सामने आई वजह
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। मोहम्मद शमी के बाहर होने के बाद जयदेव उनादकट को टीम में मौका मिला है।वहीं नवदीप सैनी और सौरभ कुमार को टीम में मौका मिला है। बता दें कि बांग्लादेश दौरे पर भारत को वनडे सीरीज के तहत हार का सामना करना पड़ा, लेकिन वह टेस्ट सीरीज के तहत वापसी करते हुए जीत दर्ज करना चाहेगी। बांग्लादेश ने वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी।

Shreyas Iyer is bowling to Virat Kohli and Cheteshwar Pujara. Shardul Thakur and Kuldeep Yadav facing net bowlers.#INDvsBangladesh #INDvsBAN #SportsYaari pic.twitter.com/50Bm26eleV
— Manoj Dimri (@manoj_dimri) December 12, 2022
Shreyas Iyer is bowling to Virat Kohli and Cheteshwar Pujara. Shardul Thakur and Kuldeep Yadav facing net bowlers.#INDvsBangladesh #INDvsBAN #SportsYaari pic.twitter.com/50Bm26eleV
— Manoj Dimri (@manoj_dimri) December 12, 2022

