PAK vs ENG: जानिए क्यों मैदान पर मौजूद दर्शकों ने कप्तान Babar Azam को किया जमकर ट्रोल, देखें वायरल Video
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान टेस्ट मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने पहली पारी में तो जलवा दिखाया, लेकिन दूसरी पारी में वह फ्लॉप रहे ।बाबर आजम ने टेस्ट मैच की पहली पारी में 95 गेंद पर 75 रनों की पारी खेली, लेकिन दूसरी पारी में वह सिर्फ एक रन ही बना सके । बाबर आजम के फ्लॉप प्रदर्शन को देकर स्टेडियम में मौजूदा दर्शकों ने पाकिस्तान के कप्तान को जमकर ट्रोल किया।
James Anderson ने Magic Ball पर रिजवान को किया बोल्ड, वायरल हुआ ये VIDEO

फैंस को उम्मीद थी कि बाबर आजम दूसरी पारी में धमाकेदार बल्लेबाजी करेंगे। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिंन्सन ने बाबर को सस्ते में आउट किया। बाबर आजम के बल्ले से नाकाम रहने के बाद स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने बाबर आजम को बुरी तरह ट्रोल किया। बाबर आजम पर निशाने साधते हुए स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने जिंबाबर के नारे लगाए। बाबर आजम को ट्रोल करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Test सीरीज में बांग्लादेश के लिए काल बनेगा ये घातक भारतीय खिलाड़ी, मैच से पहले सामने आई वजह

गौर करने वाली बात है कि मुल्तान टेस्ट मैच के तहत इंग्लैंड ने पाकिस्तान को जीत के लिए 355 रनों का लक्ष्य दिया ।लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसके लिए जीत आसान नहीं होगी।बता दें कि आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है।
SA के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए AUS ने किया टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

Pakistani crowd shouting "Zimbabar" & "Ghante ka king" at Babar Azam. 😭😭💉💉 pic.twitter.com/RJTkzHkN1N
— Adi (@WintxrfellViz) December 11, 2022
यह सीरीज पाकिस्तानके लिए बहुत अहम है।फाइनल की रेस में बने रहने के लिए पाकिस्तान को सिर्फ मुल्तान टेस्ट ही नहीं बल्कि तीसरा मुकाबला भी हर हाल में जीतना है। बता दें कि पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ अब एक भी मैच हारती हैतो उसकी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें टूट जाएंगी।पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ करारी हार मिली थी।

Pakistani crowd shouting "Zimbabar" & "Ghante ka king" at Babar Azam. 😭😭💉💉 pic.twitter.com/RJTkzHkN1N
— Adi (@WintxrfellViz) December 11, 2022

