Test क्रिकेट के नए सिक्सर किंग बने Ben Stokes, इस दिग्गज के रिकॉर्ड की बराबरी की
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड के कप्तान और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने इतिहास रच दिया।वह टेस्ट क्रिकेट के नए सिक्सर किंग बन गए हैं । पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट मैच में खेलते हुए बेन स्टोक्स ने यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। मुल्तान टेस्ट की दूसरी पारी में बेन स्टोक्स ने 41 रनों की पारी खेली।
BAN के खिलाफ टेस्ट के लिए IND तैयार, भारतीय खिलाड़ियों ने अभ्यास में जमकर बहाया पसीना, देखें VIDEO

अपनी इस पारी में उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया। बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच की दूसरी पारी में छक्का लगाते ही बेन स्टोक्स टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं।उन्होंने न्यूजीलैंड के दिग्गज ब्रैंडन मैक्कुलम की बराबरी की है । बेन स्टोक्स के 88 टेस्ट मैचों में 107 छक्के हो गए हैं।इंग्लैंड के मौजूदा कोच और न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी ब्रैंडन मैक्कुलम के नाम टेस्ट करियर में 107 छक्के दर्ज हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट हैं, जिन्होंने 96 मैचों में100 छक्के लगाए हैं ।वहीं वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल ने103 मैचों में 97 छक्के जड़े हैं।
James Anderson ने Magic Ball पर रिजवान को किया बोल्ड, वायरल हुआ ये VIDEO

वहीं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज जैक कैलिस के नाम 166 मैचों में 97 छक्के दर्ज हैं।बता दें कि टॉप 5 की सूची में कोई भारतीय नहीं है । बता दें कि बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड ने पाकिस्तानके खिलाफ मुल्तान में दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है।दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 26 रनों से हराया।रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्टमैच में भी इंग्लैंडने जीत दर्जकी थी ।बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने पाकिस्तान में इतिहास रच दिया है।

Captain Ben Stokes draws level with coach Brendon McCullum#PAKvENG pic.twitter.com/BqetMS493Y
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) December 11, 2022
Captain Ben Stokes draws level with coach Brendon McCullum#PAKvENG pic.twitter.com/BqetMS493Y
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) December 11, 2022

