IND VS PAK मैचों को लेकर Mohammad Rizwan ने दिया बयान, जानें क्या कहा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर संबंध खराब होने की वजह से काफी कम क्रिकेट हो पाती है। राजैतिक संबंध खराब होने की वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं होती है । दोनों टीमों के बीच आईसीसी के बडे टूर्नामेंट में भिड़ंत देखने को मिलती है। भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज कराए जाने की मांग उठती रहती है। भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच संबंध अच्छे हैं।
Joe Root ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, दिग्गजों के स्पेशल क्लब में ली एंट्री
हाल ही के दिनों में भारत के चेतेश्वर पुजारा और पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान काउटी चैंपियनशिप में साथ में खेलते नजर आए। इन सब बातों के बीच ही मोहम्मद रिजवान ने भारत और पाकिस्तान के मैचों को लेकर बड़ा बयान दिया है। मोहम्मद रिजवान का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ खेलना चाहते हैं।
WI vs NED दूसरे वनडे में 5 विकेट से धमाकेदार जीत के साथ विंडीज ने सीरीज पर किया कब्जा
पाकिस्तान की टीम घरेलू धरती पर ही वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलने वाली है । इस सीरीज से पहले मोहम्मद रिजवान ने भारत और पाकिस्तान के मैचों को लेकर बयान दिया है।मोहम्मद रिजवान ने कहा , पाकिस्तान और भारत के क्रिकेटर एक दूसरे के खिलाफ खेलना चाहते हैं , लेकिन राज्य स्तर के मामले में खिलाड़ियों के नियंत्रण में नहीं है।
IND VS SA Team India को मिला नया नंबर-4 बल्लेबाज, Yuvraj Singh की कमी को पूरा करेगा ये खिलाड़ी
साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने पुजारा से क्रिकेट को लेकर चर्चा की है और उनसे काफी कुछ सीखा । हम खिलाड़ी के रूप में अलग नहीं है ।हम क्रिकेट का एक परिवार हैं।बता दें कि मोहम्मद रिजवान ने हाल ही में चेतेश्वर पुजारा की तारीफ की थी और उन्हें एक अच्छा इंसान बताया। वैसे तो क्रिकेट फैंस भी चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट हो।