×

David Warner से समेत कई बडे़  खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे IPL 2022 के शुरुआती  मैच, जानिए क्या कारण 
 

 

क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क। आईपीएल की  तैयारियां जोरों से  शोरों से चल रही हैं।  12 और 13 फरवरी को  आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन का आयोजन  होना है। इसी  बीच टूर्नामेंट को लेकर  बड़ी ख़बर  आ रही है ।  ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड  वॉर्नर  सहित कई बड़े  खिलाड़ी    आईपीएल के पहले हाफ के मैच नहीं खेल सकेंगे।

IND vs WI, 3rd ODI तीसरे वनडे में इस Playing 11 के साथ उतरेगी टीम इंडिया, जानिए कौन होगा बाहर 

  ख़बरों की माने तो   आईपीएल का मौजूदा सीजन    27 मार्च से शुरु हो सकता है , हालांकि अब  तक आधिकारिक  शेड्यूल जारी नहीं हुआ है । रिपोर्ट की माने तो   डेविड वॉर्नर के  अलावा  ऑस्ट्रेलिया के   ही तेज गेंदबाज पैट कमिंस   पाकिस्तान के दौरे के कारण  शुरुआती मैच से  बाहर  रह  सकते हैं।

IND vs WI रोहित शर्मा की Team India की निगाहें वेस्टइंडीज पर क्लीन स्वीप करने की 

वहीं दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज  कगिसो रबाडा , एनरिक नॉर्किया  और मार्को येनसन  भी पहले हाफ के मुकाबले नहीं खेल सकेंगे। टीम को घर में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है।इन सभी खिलाड़ियों का रिकॉर्ड आईपीएल में अच्छा  रहा है।

Ajinkya Rahane ने विराट और रवि शास्त्री पर  कसा तंज , जानिए क्या कुछ कहा

बता दें कि   ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान दौरे पर तीन टेस्ट के अलावा तीन वनडे और  एक टी 20 मैच खेलना है । अंतिम   मैच 5 अप्रैल को खेलना है।ऐसे में   खिलाड़ी  इस मैच के बाद ही उपलब्ध हो सकेंगे। सबी  फ्रेंचाइजी को जानकारी दी गई है कि  ऑस्ट्रेलिया केक खिलाड़ी जो टेस्ट  और  लिमिटेड  ओवर  सीरीज दोनों में खेलेंगे ।उन्हें 6 अप्रैल के बाद ही जाने की  अनुमति   मिलेगी, डेविड वॉर्नर  , पैट कमिंस और कगिसो रबाडा आईपीएल के टॉप -10 मार्की  खिलाड़ी में हैं।  दक्षिण अफ्रीका के घर में बांग्लादेश तीन वनडे और दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। सीरीज  11 अप्रैल को खत्म होगी , हालांकि अब तक सीरीज के लिए टीम की घोषणा नहीं की गई है ।