Rishabh Pant को उपकप्तानी से हटाए जाने पर KL Rahul ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कुछ कहा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारतीय टेस्ट टीम में बदलाव हुआ।चोटिल रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल को कप्तानी सौंपी गई, वहीं चेतेश्वर पुजारा को उपकप्तान बनाया गया है।पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम के उपकप्तान थे।ऋषभ पंत से उपकप्तानी छीनकर पुजारा को यह जिम्मेदारी देने के निर्णय पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
Joe Root ने बना डाला महारिकॉर्ड, विराट-रोहित जैसे खिलाड़ी कभी नहीं कर पाएंगे ये कारनामा
कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल से भी इसको लेकर सवाल पूछा गया। ऋषभ पंत को उपकप्तानी से हटाए जाने के फैसले पर जब केएल राहुल से सवाल किया गया तो उन्होंने अटपटा बयान दिया। केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले स्पष्ट रूप से कहा ,बेशक पंत को उपकप्तानी से हटाया गया है, लेकिन टीम में उनकी जिम्मेदारी कम नहीं हुई है।वह टीम मैनेजमेंट में एक अहम खिलाड़ी हैं ।
IND vs BAN: इस दिग्गज को उपकप्तान बनाए जाने पर भड़के फैंस, BCCI पर साधा निशाना
उनके ऊपर पहले भी अब अधिक जिम्मेदारियां होंगी।केएल राहुल ने आगे कहा , कम से कम मुझे तो यह नहीं पता है कि कप्तान या उपकप्तान बनाने का क्या क्राइटेरिया है।यहां तक कि मुझे जब उपकप्तान बनाया गया था, तो खुशी जरूर हुई थी, लेकिन मुझे नहीं पता कि यह फैसला कौन लेता है।
ENG के खिलाफ करारी हार के साथ PAK कप्तान Babar Azam के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक
गौरतलब हो कि ऋषभ पंत हाल ही के समय में खराब फॉर्म से जूझते नजर आए हैं। यही कारण माना जा सकता है कि उनसे टेस्ट में उप कप्तानी छीन ली गई । ऋषभ पंत के करियर पर तलवार लटकी हुई है।बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पंत को हर हाल में खुद को साबित करना होगा। टीम इंडिया 14 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है।इस टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत के प्रदर्शन पर भी सबकी नजरें खासतौर से रहने वाली हैं।