IND vs BAN: इस दिग्गज को उपकप्तान बनाए जाने पर भड़के फैंस, BCCI पर साधा निशाना
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा चोट के चलते बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। यही नहीं चेतेश्वर पुजारा को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है ।वैसे बीसीसीआई द्वारा चेतेश्वर पुजारा को उपकप्तान बनाए जाने से फैंस भड़क गए हैं ।
ENG के खिलाफ करारी हार के साथ PAK कप्तान Babar Azam के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक

फैंस ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साधा है। क्रिकेट फैंस बीसीसीआई की जमकर आलोचना कर रहे हैं। फैंस हैरान हैं कि बीसीसीआई ने चेतेश्वर पुजारा को क्यों उपकप्तान बनाया, क्योंकि उनका क्रिकेट करियर खत्म होने की कगार पर है।गौरतलब हो कि सभी को यह उम्मीद थी कि ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया जाएगा । फैंस की नजरों में केएल राहुल,ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम के अगला कप्तान माना जाता है।
Virat Kohli को लेकर Rashid Latif ने कर दिया ऐसा कमेंट, भारतीय फैंस को लगेगी मिर्ची

ऋषभ पंत ने भारत के लिए उपकप्तान की जिम्मेदारी निभाई है, लेकिन इसके बावजूद बीसीसीआई ने पंत को यह जिम्मेदारी नहीं दी। बता दें कि चेतेश्वर पुजारा के करियर पर तलवार लटकी हुई है।पिछले कुछ समय से पुजारा टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है,
PAK VS ENG:इंग्लैंड ने दूसरा टेस्ट जीतकर रचा इतिहास, पाकिस्तान ने घर में गंवाई सीरीज

चेतेश्वर पुजारा ने आखिरी बार साल 2019 में शतक जड़ा था।भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 14 दिसंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है । पुजारा के पास इस सीरीज में ही मौका है कि वह खुद को साबित करें । अगर पुजारा इस सीरीज में फ्लॉ्प रहते हैं तो वह टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं।भारतीय क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी सामने आ रहे हैं कि चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ी की जगह टीम में ले सकते हैं।

The problem is not with KL being the captain. (I prefer pant to be the captain, since KL doesn’t have it to be the aggressive captain, he chokes under pressure as a batsman, I don’t have any hope him leading. LSG he lost the semi by statpadding). Pujara VC is a joke! 😂
— bhuvy.eth (@BhuvyEth) December 11, 2022
@BCCI Ridiculous decision to make pujara vc when pant is there in the squad
— Sharan N (@Rahul357N) December 12, 2022
Now when I think of it, it really baffles me why he was taken off as the VC. Pujara was there in Eng but Pant was VC, now Pujara. I thought they preferred experience but it looks like that's not the case.
— Pranav Nair (@leg_gully) December 11, 2022
null

