Samachar Nama
×

IND vs BAN: इस दिग्गज को उपकप्तान बनाए जाने पर भड़के फैंस,  BCCI पर साधा निशाना 

Cheteshwar Pujara

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा चोट के चलते बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। यही नहीं  चेतेश्वर पुजारा को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है ।वैसे बीसीसीआई द्वारा चेतेश्वर पुजारा को उपकप्तान बनाए जाने से फैंस भड़क गए हैं ।

ENG के खिलाफ करारी हार के साथ PAK कप्तान Babar Azam के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक
 


County 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले Cheteshwar Pujara बने दूसरे खिलाड़ी, जड़े चुके हैं 2 दोहरे शतक

फैंस ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साधा है। क्रिकेट फैंस  बीसीसीआई की जमकर आलोचना कर रहे हैं। फैंस हैरान हैं कि  बीसीसीआई  ने चेतेश्वर पुजारा को क्यों उपकप्तान बनाया, क्योंकि उनका क्रिकेट करियर खत्म होने की कगार पर है।गौरतलब हो कि सभी को यह उम्मीद थी कि  ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया जाएगा । फैंस की नजरों में केएल राहुल,ऋषभ पंत और  जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम के अगला कप्तान माना जाता है।

Virat Kohli को लेकर Rashid Latif ने कर दिया ऐसा कमेंट, भारतीय  फैंस को लगेगी मिर्ची 


‘तीन मुकाबले खेले और लय में वापस आ गया…Cheteshwar Pujara ने अपनी वापसी पर दिया बड़ा बयान

ऋषभ पंत  ने भारत के लिए  उपकप्तान की जिम्मेदारी निभाई  है, लेकिन इसके बावजूद बीसीसीआई ने पंत को यह जिम्मेदारी नहीं दी। बता दें कि  चेतेश्वर पुजारा के  करियर पर तलवार लटकी हुई है।पिछले कुछ  समय से  पुजारा टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं  रहा है,

PAK VS ENG:इंग्लैंड ने दूसरा टेस्ट जीतकर रचा इतिहास, पाकिस्तान ने घर में गंवाई सीरीज 
pujara test

चेतेश्वर पुजारा ने आखिरी बार साल 2019 में  शतक जड़ा था।भारतीय  टीम  बांग्लादेश  के खिलाफ   14 दिसंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है । पुजारा के पास इस  सीरीज में  ही मौका है कि वह खुद को साबित करें । अगर पुजारा इस सीरीज में फ्लॉ्प रहते हैं तो वह टीम इंडिया  से बाहर हो सकते हैं।भारतीय क्रिकेट में कई ऐसे  खिलाड़ी  सामने आ रहे हैं कि  चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ी की  जगह टीम में ले सकते हैं। 

Cheteshwar Pujara -1-1

 



 


 

null

 

Share this story