Samachar Nama
×

ENG के खिलाफ करारी हार के साथ PAK कप्तान Babar Azam के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक
 

Babar Azam Test sad-1-1-111566333333444

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा ।इससे पहले सीरीज के पहले मैच में  पाकिस्तान को 74 रनों से  हार मिली थी।मुल्तान क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो  इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए  281 रन बनाए, वहीं  इसके जवाब में पाकिस्तान ने 202 रन बनाए।इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 275 रन  बनाए।

Virat Kohli को लेकर Rashid Latif ने कर दिया ऐसा कमेंट, भारतीय  फैंस को लगेगी मिर्ची 

Babar Azam Test sad-1-1-111566333333444

पाकिस्तान के सामने 355 रनों का लक्ष्य था,  लेकिन वह 328 रन बना सकी। पाकिस्तान ने घरेलू धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवा दी है। पाकिस्तान ने घर में लगातार तीसरा टेस्ट मैच गंवाया है ।1961 के बाद टीम को लगातार 3टेस्टमैच में हार मिली है। तीनों ही मैचों में बाबर आजम की कप्तानी टीम  को हार मिली  है।

PAK VS ENG:इंग्लैंड ने दूसरा टेस्ट जीतकर रचा इतिहास, पाकिस्तान ने घर में गंवाई सीरीज 
 

Babar Azam Test sad-1-1-111566333333444ऐसे में बाबर आजम के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज  होगया। बता दें कि इंग्लैंड के  खिलाफ इस  सीरीज सेपहले  पाकिस्तान  को ऑस्ट्रेलिया ने 115 रनों से मातदी थी । फिर इंग्लैंड के हाथों रावलपिंडी में 74 रनों से पाकिस्तान को हार मिली और अब  बाबर आजम की टीम को मुल्तान टेस्ट मैच में 26 रनोंसे हार का  सामना करना पड़ा।

Test क्रिकेट के नए सिक्सर किंग बने Ben Stokes, इस दिग्गज के रिकॉर्ड की बराबरी की
 

Babar Azam Test sad-1-1-111566333333444

बता दें कि बाबर आझम का घर में टेस्ट रिकॉर्ड  अच्छा नहीं रहा है । उन्होंने  7 मैच में सिर्फ 2 मुकाबले ही जीते है।वहीं  तीन  में हार मिली है, जबकि 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। बता दें कि  इंग्लैंड के  खिलाफ  हार के साथ ही पाकिस्तान अब  विश्व  टेस्ट चैंपियनशिप की रेस  से बाहर हो गई है।  विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का यह दूसरा सीजन है, और इस बार भी पाकिस्तान कमाल नहीं कर सकी है।
Babar Azam Test sad-1-1-111566333333444

Share this story

Tags