Samachar Nama
×

Joe Root ने बना डाला महारिकॉर्ड, विराट-रोहित जैसे खिलाड़ी कभी नहीं कर पाएंगे ये कारनामा 
 

Joe Root -1--111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में  शानदार प्रदर्शन करते हुए जो रूट ने बड़ा खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेले गए टेस्ट मैच में जो रूट ने ऐसा रिकॉर्ड  बनाया है,जिसके करीब  विराट और रोहित भी नहीं पहुंच पाएंगे। मुकाबले में पाकिस्तान की दूसरी पारी में फहीम को आउट करने के साथ ही जो रूट ने टेस्ट करियर का 50वां  विकेट अपने नाम किया।

IND vs BAN: इस दिग्गज को उपकप्तान बनाए जाने पर भड़के फैंस,  BCCI पर साधा निशाना


"Joe Root-1--1111" "Joe Root -1--1111111111177723333333" "Joe Root -1--11111111111777" "Joe Root -1--11111111111"

जो रूट  टेस्ट  क्रिकेट में 10 हजार रन और 50 विकेट झटकने वाले इंग्लैंड के पहले और विश्व के तीसरे   क्रिकेटर बन गए हैं। बता दें कि जो रूट से पहले यह रिकॉर्ड  दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ के नाम था। जो रूट  टेस्ट के सफल खिलाड़ी हैं ,  उनके  नाम  10629 रन दर्ज हैं, इस दौरान  5दोहरे शतक सहित 28 शतक  और  55 अर्धशतक शामिल हैं।

ENG के खिलाफ करारी हार के साथ PAK कप्तान Babar Azam के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक

"Joe Root-1--1111" "Joe Root -1--1111111111177723333333" "Joe Root -1--11111111111777" "Joe Root -1--11111111111"

बता  दें कि जो रूट ने जो कमाल किया है, लेकिन  विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी इस कमाल की बराबरी  शायद ही कभी कर पाएंगे।विराट कोहली  के नाम 8074 रन दर्ज हैं, वहीं वह टेस्ट में एक भी विकेट नहीं ले सकें।  दूसरी ओर रोहित शर्मा के नाम सिर्फ दो विकेट हैं, और  3137  दर्ज हैं।जो रूट वैसे तो  शानदार फॉर्म में रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान के  खिलाफ मुल्तान टेस्ट में  शानदार प्रदर्शन नहीं  कर पाए।

Virat Kohli को लेकर Rashid Latif ने कर दिया ऐसा कमेंट, भारतीय  फैंस को लगेगी मिर्ची 


"Joe Root-1--1111" "Joe Root -1--1111111111177723333333" "Joe Root -1--11111111111777" "Joe Root -1--11111111111"

दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 8 रन बनाए और दो विकेट चटकाए। वहीं दूसरी पारी में 21 रनों की पारी खेली और  विकेट भी लिया।जो रूट उन  खिलाड़ियों में से एकहैं, जिनकी गिनती दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में होती है। जो रूट बल्ले से तो कमाल करते ही हैं, मौका पड़ने पर गेंदबाजी में भी जलवा दिखाते हैं।

"Joe Root-1--1111" "Joe Root -1--1111111111177723333333" "Joe Root -1--11111111111777" "Joe Root -1--11111111111"

Share this story