IPL 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे बड़े विलेन बने Jasprit Bumrah, आंकड़े हैं सबूत
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अब तक लगातार 8 मैच हार चुकी है। बीते दिन पंजाब किंग्स के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस इस सीजन की इकलौती टीम है जिसने एक भी मैच नहीं जीता है।
IPL 2022 घातक फॉर्म में CSK का बूढ़ा शेर, PBKS के उड़ाएगा होश
वहीं मुंबई इंडियंस के लिए प्लेऑफ के दरवाजे बंद हो चुके हैं। मुंबई इंडियंस के लिए कई खिलाड़ी ने फ्लॉप प्रदर्शन किया है और उनमें से एक नाम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का भी है। मुंबई इंडियंस के लिए घातक गेंदबाज माने जाने वाले जसप्रीत बुमराह इस सीजन में खराब प्रदर्शन कर रहे हैं।
मुंबई इंडियंस के निराशाजनक प्रदर्शन के बीच जसप्रीत बुमराह की खराब फॉर्म भी है। जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाजी विभाग की अगुवाई करते हैं। जसप्रीत बुमराह ने अभी तक 8 मैचों में 45.80 की औसत से सिर्फ 5 विकेट ही हासिल किए हैं ।उन्होंने 7.55 की इकोनॉमी से रन खर्च किए हैं।
IPL 2022 PBKS vs CSK के बीच आज होगी टक्कर, यहां जानिए कैसी रहेगी पिच व मौसम
लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 7.75 की इकोनॉमी से 31 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल 2013 में आईपीएल करियर की शुरुआत की थी । इस सीजन में छोड़ दिया जाए तो बुमराह ने मुंबई इंडियंस के लिए अबतक प्रदर्शन किया है।
आईपीएल में बुमराह ने 114 मैच खेले हैं, इन मैचों में से 2388 की औसत से 135 विकेट हासिल किए हैं। जसप्रीत बुमराह दो बार पारी में 4 विकेट हासिल किए हैं । पिछले सीजन के तहत बुमराह ने अपना जलवा दिखाते हुए 21 विकेट लिए थे।