Samachar Nama
×

IPL 2022 PBKS vs CSK के बीच आज होगी टक्कर, यहां जानिए कैसी रहेगी पिच व मौसम
 

IPL 2022 PBKS vs CSK--11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2022 के  38 वें  मैच के तहत     सोमवार को    पंजाब किंग्स की भिड़ंत चेन्नई सुपरकिंग्स से होने वाली है । दोनों टीमों के बीच मुकाबला   मुंबई  के वानखेडे़ स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें   इस सीजन में दूसरी बार एक दूसरे आमना -सामना करने वाली हैं। इससे पहले     दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच में  पंजाब  ने   54 रनों से जीत दर्ज की थी । वैसे आज के मैच के लिए हम यहां पिच और मौसम की बात करने वाले हैं।

IPL 2022 Orange और Purple Cap की रेस हुई रोमांचक, इन खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर 
 

IPL 2022 PBKS vs CSK-1-11--1-1111111.JPG

वानखेड़े स्टेडियम में   जब सोमवार को दोनों टीमें उतरेंगी तो  दोनों  के  बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी। बीते दिन इस मैदान पर लखनऊ और मुंबई के बीच टक्कर  हुई   थी और उस मैच में   केएल राहुल ने शतक  लगाया था और लखनऊ की टीम ने 169 रन बनाए थे। वानखेड़े की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है ,  लेकिन यहां गेंद थोड़ा  रूककर आ रही है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प  होगा कि   आज का मैच हाईस्कोरिंग होगा  या नहीं ।

IPL 2022 Krunal Pandya ने Pollard को किया आउट, KISS करके दिखाई पवेलियन की राह, VIDEO
 

IPL 2022 PBKS vs CSK-1-11--1-1111111.JPG

वानखेड़े स्टेडियम में    200 रन तक आंकड़ा किसी टीम द्वार पहुंच सकता है। पंजाब और चेन्नई     के बीच खेलने वाले मैच को लेकर मौसम विभाग से मिली जानकारी  की माने तो  बारिश की कोई उम्मीद नही है ।  फैंस को पूरे मैच का  रोमांचक देखने को मिलेगा।

MI vs LSG पोलार्ड  के विकेट लेने पर नीता अंबानी ने दिया ये रिएक्शन, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
 

IPL 2022 PBKS vs CSK-1-11--1-1111111.JPG

हालांकि  खिलाड़ियों  को गर्मी से जूझना पड़ेगा जबकि मुकाबला शाम को है । दिन का अधिकतम तापमान   34 डिग्री सेंटीग्रेड तक जाने की उम्मीद है, जबकि न्यूनतम  तापमान 29 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं । उमस यहां खिलाड़ियों को एक बार फिर   परेशान करेगी। IPL 2022 PBKS vs CSK-1-11--1-1111111.JPG

Share this story