Samachar Nama
×

PBKS vs CSK, IPL 2022 Live Streaming पंजाब और चेन्नई  के मैच का लाइव टेलीकास्ट जानें कब और कहां देख सकेंगे

csk vs pbks--1-1111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना पंजाब किंग्स से होने वाला है । दोनों टीमों सोमवार को एक दूसरे से भिड़ंने वाली हैं। मौजूदा सीजन पंजाब और चेन्नई के लिए  ज्यादा  अच्छा नहीं रहा है।दोनों ही टीमें प्लेऑफ के लिए   संघर्ष कर रही हैं। इस मुकाबले को हारने वाली  टीम के लिए प्लेऑफ के राह बहुत ही  मुश्किल हो जाएगी।

IPL 2022 PBKS vs CSK  पंजाब से पिछली हार का बदलना लेने उतरेगी चेन्नई, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड
 


IPL 2022 PBKS vs CSK-1-11--1-1111111.JPG

दोनों टीमों के बीच    मुकाबला मुंबई के वानखेडे़  स्टेडियम  में  खेला जाना है , जहां की पिच   बल्लेबाजी के लिए   हमेशा अच्छी रही है । ट्रैक  पर एक समान  उछाल है और छोटी बाउंड्री हैं ।इस पिच पर   अक्सर  बड़े स्कोर   के मुकाबले देखने को मिलते हैं और उम्मीद है कि चेन्नई  और पंजाब  के बीच भी हाईस्कोरिंग मैच खेला जाएगा।

IPL 2022 PBKS vs CSK चेन्नई का मुकाबला पंजाब से, जानिए कैसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI

IPL 2022 MI vs CSK00--1-1111--11111

बता दें कि आईपीएल 2022 के   38 वें मैच के  तहत     पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच भिड़ंत होने वाली है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला     शाम  7.30 बजे से  खेला जाएगा। वहीं मैच में टॉस करीब आधे घंटे पहले 7 बजे होगा।  पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के   बीच होने वाले  मैच  का लाइव  टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए हिंदी, अंग्रेजी  समेत  तमाम क्षेत्रीय  भाषाओं के चैनल पर देख सकते हैं ।

IPL 2022 PBKS vs CSK के बीच आज होगी टक्कर, यहां जानिए कैसी रहेगी पिच व मौसम
 

dc vs pbks---11-11

स्टार स्पोर्ट्स  आईपीएल  आधिकारिक प्रसारणकर्ता है ।उसके जरिए ही  सभी मैचों का सीधा प्रसारण किया जा रहाहै।पंजाब  और चेन्नई  के मुकाबले का लुत्फ मोबाइल या लैपटॉप पर उठाना चाहते हैं, तो आप 'डिजनी प्लस हॉटस्टार' पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं ।आईपीएल मैचों से जुड़ी  हर ताजा अपडेट  samacharnama.com पर प्राप्त कर सकते हैं।

 IPL 2022 PBKS vs SRH Highlights: करारी हार के बाद शिखर धवन ने दिया बडा बयान, कहा...

Share this story