×

IND vs SL के पहले टी 20 मैच में होगी रनों की बरसात, सामने आई चौंकाने वाली वजह

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी 20 मैच 3 जनवरी को खेला जाएगा।मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस मैच के तहत रनों की बरसात हो सकती है। वानखेड़े की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है ।वानखड़े में अब तक  7 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच हुए हैं।इन मैचों  की 14 पारियों में 12 बार 170 प्लस का स्कोर बना है । चार पारियों में तो स्कोर 200 के पार भी पहुंचा है ।

बांग्लादेश से लौटते ही घातक गेंदबाज ने मचाई तबाही, पहले ही ओवर में Hat trick लेकर रचा इतिहास
 

इस मैदान पर टी 20 में सर्वाच्च स्कोर 240 रन रहा है। यह स्कोर टीम इंडिया ने दिसंबर 2019 में विंडीज के खिलाफ बनाया था।भारत ने यहां अपने हर मैच में खूब रन बरसाए हैं ।विंडीज के खिलाफ 2019 में भारतीय टीम ने 240 रन जड़े थे। मार्च 2016 में भी वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने 192 रन बनाए थे।

नए साल में SLके खिलाफ Suryakumar Yadav बल्ले से मचाएंगे तबाही, ऐसे मिले संकेत, देखें VIDEO
 

हालांकि तब इस मैच के तहत भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था।इंग्लैंड के खिलाफ यहां 2012 में हुए टी20 मैच में भी भारत ने 177 रन बनाए थे ,लेकिन मुकाबले में इंग्लैंड ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया था। दिसंबर 2017 में हुए भारत-श्रीलंका मैच यहां एकमात्र कम स्कोर वाला मैच रहा । इस  मैच में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए महज 135 रन बनाए थे, मुकाबले में भारत को 5 विकेट से जीत मिली थी।

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले Team India की बदली जर्सी, सामने आया नया अवतार
 

बता दें कि वानखेड़े  के मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में सभी का स्ट्राइक रेट 150 से ज्यादा रहा है ।विराट का स्ट्राइक रेट यहां 200से ज्यादा का रहा है । क्रिस गेल ने इस मैदान पर 48 गेंदों  में शतक लगाने का कारनामा किया है।