×

IPL 2022 PBKS के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद भी क्या प्लेऑफ में पहुंच पाएगी RCB
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में   आरसीबी को पंजाब किंग्स के खिलाफ 54 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा । हार के साथ ही  आरसीबी के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो सकती है ।  मौजूदा सीजन के तहत  अब तक खेले गए 13 मैचों में 7 जीत  और 6 हार के बाद आरसीबी के खाते में   14 अंक हैं और वो अंक तालिका में चौथे पायदान पर है ।

IPL 2022 KKR vs SRH जानिए किस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती हैं कोलकाता और हैदराबाद
 

आरसीबी को  अपने अगले मैच में 19 मई को     अंक तालिका में टॉप पर  मौजूद गुजरात टाइटंस को    हर  हाल में मात देनी होगी। यह मुकाबला आरसीबी के लिए करो या मरो का होगा। गुजरात के खिलाफ आरसीबी जीतती है तो  उसके   16 अंक हो जाएंगे और वह टॉप  4 की दावेदार  होगी।

IPL 2022 KKR और SRH के बीच होगी टक्कर, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का  हाल
 

हालांकि किस्मत का फैसला नेट रन रेट पर निर्भर करेगा। पंजाब के खिलाफ  54 रन के बड़े अंतर से हार ने आरसीबी के नेट रन रेट को -0.120 से -0.323  कर दिया है।बाकी टीमों के मैचों के परिणाम पर भी    बैंगलोर को निर्भर रहना होगा। फिलहाल गुजरात ने ही प्लेऑफ में जगह बनाई है , लेकिन चंद दिन बाद  तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी।

IPL 2022 Jos Buttler की Orange Cap खतरे में, लिस्ट में इस धाकड़ बल्लेबाज की हुई एंट्री
 

19 तारीख को   गुजरात टाइटंस के खिलाफ आरसीबी के मैच से पहले बाकी बचे   10 में से  17 मैच खेले जा चुके होंगे और बहुत हद तक स्थिति भी स्पष्ट हो चुकी होगी। ऐसे में अगले 4 दिन में अन्य टीमों के प्रदर्शन   पर नजर रखते हुए बैंगलोर को अपनी तैयारी करना होगी।गुजरात के पास खोने  के लिए ज्यादा  कुछ नहीं और ऐसे में वह आरसीबी के खिलाफ खुलकर खेलती हुई नजर आएगी।