Samachar Nama
×

IPL 2022 Jos Buttler की Orange Cap खतरे में, लिस्ट में इस धाकड़ बल्लेबाज की हुई एंट्री

Jos Buttler 11111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में  60 मैचों  के बाद  पर्पल कैप के साथ  ऑरेंज कैप की लिस्ट में भी बदलाव देखने को मिला है। ऑरेंज कैप की रेस में  जोस बटलर सबसे आगे हैं, लेकिन एक  धाकड़  खिलाड़ी की भी टॉप 5 में एंट्री हो गई है।  आरसीबी  के  खिलाफ बीते दिन खेले गए मैच में पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 15 गेंदों में 21 रन की पारी खेली ।

IPL 2022 RCB के बल्लेबाज ने जड़ा जानलेवा छक्का, बाल-बाल बची फैन की जान,  देखें Video
 


Jos Buttler IPL2022

उन्होंने इस मैच में  2 चौके और एक छक्का लगाया।शिखर धवन ने  ऑरेंज कैप की रेस में एक बार फिर से  एंट्री मार ली है। वह    सूची में    फाफ डुप्लेसी को पीछे छोड़ते हुए चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑरेंज कैप की लिस्ट  पर गौर किया जाए तो     जोस बटलर ने 12 मैचों में  625 रन बनाए हैं।

IPL 2022 PBKS के कप्तान ने RCB के खिलाफ मिली जीत का असली हीरो इन दो खिलाड़ियों को बताया

IPL 2022: ‘KL Rahul सिर्फ ऑरेंज कैप लेना चाहता है’ सोशल मीडिया पर शतक के बाद बुरी तरह से हुए ट्रोल

बटलर वैसे बाकी बल्लेबाजों से काफी आगे हैं,लेकिन    उनकी जगह को खतरा हैं।  सूची में मौजूद बाकी  बल्लेबाज भी  अपना जलवा दिखा रहे हैं और बटलर से ऑरेंज कैप छीन सकते हैं। ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे स्थान पर केएल राहुल हैं जिन्होंने 12मैचों में 459 रन बनाए हैं।

 RCB vs PBKS आउट होने के बाद Virat Kohli का रिएक्शन हुआ वायरल, देखकर फैंस हुए दुखी, देखें VIDEO

IPL 2022 PBKS vs CSK Highlights: ‘एक बार जब मैं सेट हो जाता हूं तो….’: Shikhar Dhawan ने ‘MOM’ अवार्ड जीतने के बाद बताया अपनी सफलता का राज

डेविड वॉर्नर सूची में तीसरे नंबर पर  जिन्होंने 10 मैचों में 427 रन बनाए हैं । वहीं शिखर धवन   इस सीची के तहत  चौथे  स्थान पर नजर आते हैं जिन्होंने 12 मैचों में 402 रन बनाए हैं। इसके बाद पांचवें स्थान पर  फाफ डुप्लेसी  नजर आते हैं जिन्होंने 13 मैचों में  399 रन बनाए हैं।ऑरेंज कैप   रेस  भी रोमांचक हो गई है । ऐसे में कुछ कहा नहीं जा सकता है कि कौन सा बल्लेबाज ऑरेंज कैप अपने नाम करेगा।

IPL 2022: David Warner ने रच दिया 42 रन बनाकर इतिहास, ऐसा करने वाले बने IPL में पहले खिलाड़ी

11

Share this story