Samachar Nama
×

IPL 2022 KKR और SRH के बीच होगी टक्कर, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का  हाल

KKR VS SRH--11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में आज  61 वें मैच के  तहत  केकेआर की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद से होने वाली है। दोनों टीमों के बीच पुणे के एमसीए  स्टेडियम में मैच खेला जाएगा।सनराइजर्स हैदराबाद टीम के लिए  मैच काफी  अहम होगा, उसे प्लेऑफ में रहने के लिए जीत दर्ज करना होगी। दूसरी ओर केकेआर की टॉप  4 में  पहुंचने की संभावना कम  है लेकिन वह   हैदराबाद का खेल बिगाड़ सकती है।

IPL 2022 Jos Buttler की Orange Cap खतरे में, लिस्ट में इस धाकड़ बल्लेबाज की हुई एंट्री
 


मुकाबले से पहले  हम यहां पिच रिपोर्ट और मौसम की बात करने वाले हैं । पुणे  के  महाराष्ट्र क्रिकेट  एसोसिएशन स्टेडियम की पिच  शुरुआत में बल्लेबाजों को मदद  पहुंचाती है। पर जैसे ही खेल आगे बढ़ता है तो   पिच स्पिनर्स के  अनुकूल हो जाती है। यहां बाद में बल्लेबाजी करने  वाली टीम के लिए रन बनाना मुश्किल  हो जाता है। इस मैदान पर टॉस  जीतकर पहले बल्लेबाजी करना   सही फैसला हो सकता है।

IPL 2022 RCB के बल्लेबाज ने जड़ा जानलेवा छक्का, बाल-बाल बची फैन की जान,  देखें Video

मौसम की बात की जाए तो  14 मई को मैच के  दिन पुणे का तापमान  29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इस दौरान दिन में  58 प्रतिशत आर्द्रता रहेगी। रात के वक्त इसमें इजाफा होगा  और यह बढ़कर 62 फीसदी हो जाएगा।  शाम के वक्त मैच खेला जाना है ,  लेकिन खिलाड़यों को उमस परेशान करेगी।

IPL 2022 PBKS के कप्तान ने RCB के खिलाफ मिली जीत का असली हीरो इन दो खिलाड़ियों को बताया

वहीं  18 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने वाली हैं। बारिश का कोई अनुमान नहीं है और ऐसे में मुकाबला पूरा ही खेला जाएगा।दोनों टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत  की उम्मीद की जा सकती है।आईपीएल  में  जैसे -जैसे प्लेऑफ नजदीक आ रहा है तो  लीग  में कांटे की भिड़ंत देखने को मिल रही है।

Share this story