Samachar Nama
×

IPL 2022 KKR vs SRH जानिए किस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती हैं कोलकाता और हैदराबाद

IPL 2022 KKR vs SRH 00--11333111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में  61 वें मैच के तहत   शनिवार को  केकेआर का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होने वाला   है ।बता दें कि  मौजूदा सीजन के तहत केन विलियमसन की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद अंक तालिका में 7 वें स्थान पर है। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने खेले  11 मैचों में से   5 में जीत हासिल की है जबकि   उसे 6 मुकाबलों  में हार का सामना करना पड़ा है।

IPL 2022 KKR और SRH के बीच होगी टक्कर, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का  हाल
 


IPL 2022 KKR vs SRH 00--11333111

केकेआर प्वाइंट्स टेबल  में  आठवें स्थान पर है उसने 12 में से 5 मैच जीते हैं ।सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को  अगर प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखना है तो आज का मैच जीतना होगा। इस सीजन के तहत केकेआर की शुरुआत अच्छी रही थी लेकिन इसके बाद  उसे लगातार 5 मैचों  में हार का सामना करना पड़ा ।हालांकि टीम ने अपना आखिरी मैच जीता था ।केकेआर ने मुंबई को उस मैच में 52 रनों से मात दी थी।

IPL 2022 Jos Buttler की Orange Cap खतरे में, लिस्ट में इस धाकड़ बल्लेबाज की हुई एंट्री

IPL 2022 KKR vs SRH 00--11333111

कोलकाता की प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी हैं और वह हैदराबाद का खेल बिगाड़  सकती है।सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कोलकाता के खिलाफ बदलाव के साथ उतर सकती है । माना जा रहा  है कि  सैम बिलिंग्स,  या शैल्डन जैक्सन में से  किसी एक को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है ।

IPL 2022 RCB के बल्लेबाज ने जड़ा जानलेवा छक्का, बाल-बाल बची फैन की जान,  देखें Video

IPL 2022 KKR vs SRH 00--11333111

मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में जैक्शन  खेले थे।सनराइजर्स हैदराबाद की टीम वैसे तो संतुलित ही नजर आती है। केकेआर  के  खिलाफ मैच जीतने के लिए खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन करके दिखाना होगा।वैसे दोनों ही टीमों के पास मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं और  जो  आज के मैच में दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं।

IPL 2022 KKR vs SRH 00--11333111

संभावित प्लेइंग इलेवन -

कोलकाता नाइट राइडर्स : अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन / सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), उमेश यादव, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती

सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक

Share this story