×

IPL 2022 SRH vs KKR आज हैदराबाद और कोलकाता के बीच होगी भिड़ंत, जानिए पिच और मौसम का हाल

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 का  25 वां मैच सनराइजर्स हैदारबाद और  कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा। मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम  7.30 बजे से खेला जाएगा।मैच से पहले  हम यहां पिच और मौसम की बात करने वाले हैं।   बता  दें कि ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच   वैसे तो  बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है। ब्रेबोर्न स्टेडियम में  बल्लेबाजों को स्ट्रोक खेलना आसान  होगा ।

IPL 2022 SRH vs KKR किन बदलाव के साथ उतरेंगी हैदराबाद और कोलकाता, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
 


यहां खेले  गए मैचों में देखा  गया है कि बल्लेबाजी करने में  खिलाड़ियों को ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।यहां की  पिच पर इस सीजन में बड़ा स्कोर बनते भी देखा गया है । ऐसे में माना जा  सकता है कि यहां हाईस्कोरिंग मैच में भी देखने को मिल सकता है। विकेट बल्लेबाजों के लिए  अनुकूल रहेगी और  आउट फील्ड बल्लेबाजों को काफी मदद  भी देगी।

IPL, GT vs RR इस गेंदबाज की घातक यॉर्कर से चकमा खा गए जोस बटलर,  देखें कैसे हुए बोल्ड


आपको बता दें कि मैच में मौसम  बिल्कुल साफ रहेगा।मैच के दौरान आसमान में धूप खिली होगी। इस मैच में  बारिश की कोई संभावना नहीं है।   पर गर्मी से खिलाड़ियों को मैच  के दौरान  परेशानी होगी ,क्योंकि अप्रैल  शुरु होने के साथ ही महाराष्ट्र में गर्मी भी धीरे -धीरे विकराल रूप लेती जा रही है ।  शुक्रवार को  तापमन  31 से  27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

IPL 2022 जानिए  इंची टेप लेकर मैदान पर क्या नाप रहे थे हार्दिक पांड्या, वायलर हुआ VIDEO


वहीं हवा 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी, जबकि  ह्यूमिडिटी  69 प्रतिशत होगी। मैच के दौरान  उमस  काफी रहने वाली  है जिससे खिलाड़ियों को  खासी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस दोनों मजबूत टीमें हैं जिनके बीच रोमांचक  भिड़ंत ही देखने को मिलेगी।आज के मैच पर क्रिकेट फैंस की नजरें भी  रहने वाली हैं।