IPL, GT vs RR इस गेंदबाज की घातक यॉर्कर से चकमा खा गए जोस बटलर, देखें कैसे हुए बोल्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। राजस्थान और गुजरात के मैच में तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने अपनी घातक गेंदबाजी से सुर्खियां बटोरी हैं। गुजरात टाइटंस के इस गेंदबाज ने अपनी घातक यॉर्कर से राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को चारों खाने चित्त करके बोल्ड कर दिया । जोस बटलर 54 रन की पारी खेलकर आउट हुए। दिलचस्प बात यह रही कि 150 Kmph की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले लॉकी फर्ग्यूसन ने जोस बटलर को 26 Kmph की स्पीड वाली यॉर्कर पर बोल्ड किया ।
IPL 2022 जानिए इंची टेप लेकर मैदान पर क्या नाप रहे थे हार्दिक पांड्या, वायलर हुआ VIDEO

जोस बटलर को बोल्ड होने के बाद यकीन नहीं हुआ कि वह आउट हो गए । बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की पारी के छठे ओवर में फर्ग्यूसन ने 54 रनों के निजी स्कोर पर बटलर को आउट कर दिया । जोस बटलर को इसका आइडिया नहीं था वह इसे खेलने कोशिश करते रहे लेकिन गेंद बल्ले को चकमा देकर विकेट से जा लगी। बता दें कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स को 37 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
RR vs GT Ashwin ने नंबर तीन पर क्यों की बल्लेबाजी, कप्तान Sanju Samson ने बताया

पर इस मैच में जोस बटलर अपने प्रदर्शन से चमके । जोस बटलर ने टीम के लिए शानदार अर्धशतक जड़ा और अच्छी शुरुआत दी । जोस बटलर ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेली ।
IPL 2022 RR vs GT इस स्टार खिलाड़ी का फ्लॉप शो देख भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर लगाई क्लास

इस पारी के दौरान बटलर ने लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर एक तो बेहतरीन छक्का भी जड़ा पर अगली गेंद पर वह आउट हो गए। लॉकी फर्ग्यूसन ने छक्के का बदला लेकर जोस बटलर को पवेलियन की राह दिखाई।

Lockie Ferguson Fast and Furious What an Incredible Slower yorker to Dismiss Dangerous Jos Buttler. #GTvsRR pic.twitter.com/Zmg8wgAZA0
— Ayush Ranjan (@AyushRa15743279) April 14, 2022

