Samachar Nama
×

IPL 2022 जानिए  इंची टेप लेकर मैदान पर क्या नाप रहे थे हार्दिक पांड्या, वायरल हुआ VIDEO

hardik pandya-1-11-1-1-1-

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के  24 वें मैच में गुरुवार को  राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत हुई। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात टाइटंस ने  37रनों से जीत दर्ज करने का काम किया। राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस  के मैच में एक मजेदार  वाक्या भी घटित हुआ ।

RR vs GT Ashwin ने नंबर तीन पर क्यों की बल्लेबाजी, कप्तान Sanju Samson ने बताया 
 


hardik pandya-1-11-1-1-1-111111.JPG

दरअसल मैच के दौरान गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या     मैदान पर   इंची टेप लेकर घुस गए । बीच मैच के दौरान  हार्दिक पांड्या कुछ नापते  भी नजर आए  जिसके लिए कुछ देर तक खेल रोकना भी पड़ा ।   राजस्थान पारी के  10 वें ओवर में गेंदबाजी करने आए हार्दिक पांड्या   कुछ कंफ्यूज दिखे। हार्दिक पांड्या  अपने  बॉलिंग मार्क को लेकर दुविधा में  थे और वह जान नहीं पा रहे थे कि वो कहां से नॉर्मल रनअप मार्क करें।

 IPL 2022 RR vs GT इस स्टार खिलाड़ी का फ्लॉप शो देख भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर लगाई क्लास

hardik pandya-1-11-1-1-1-111111.JPG

हार्दिक पांड्या  काफी निशान मार्क करने के बाद थक गए थे और  फिर उन्होंने रनअप को नापने  के लिए डगआउट की ओर  इशारा किया । इसके बाद डगआउट से मापने के लिए  इंची टेप लाया गया । हार्दिक पांड्या को  ऐसा कई बार  करते हुए देखा  गया ।

IPL 2022  राजस्थान को मात देकर में Points Table टॉप पर पहुंची गुजरात, जानें बाकी टीमों का हाल

hardik pandya-1-11-1-1-1-111111.JPG

इस दौरान राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज भी पूरे नजारा को देख रहे थे। टाइटंस के सपोर्ट स्टाफ के एक सदस्य को इंची टेप लेकर मैदान पर आते देखा गया, जिन्होंने हार्दिक को रनअप नापने में मदद की। मैदान पर घटित हुए इस पूरे मजेदार    वाक्या का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि    गुजरात टाइटंस   हार्दिक पांड्या की कप्तानी की  शानदार प्रदर्शन कर रही  है । वह अपने खेले पांच मैचों में से  4 के तहत जीत दर्ज  चुकी है। 

hardik pandya-1-11-1-1-1-111111.JPG

Share this story

Tags