Samachar Nama
×

IPL 2022 SRH vs KKR किन बदलाव के साथ उतरेंगी हैदराबाद और कोलकाता, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

SRH VS KKR

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के  25 वें मैच में शुक्रवार को   सनराइजर्स हैदराबाद का सामना   कोलकाता नाइटराइडर्स से होने वाला है। दोनों टीमें     मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आमने -सामने होंगी।मुकाला भारतीय समय के हिसाब से  शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। मैच से पहले बड़ा सवाल है कि दोनों टीमें    आज के मैच में किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरने वाली हैं।

IPL, GT vs RR इस गेंदबाज की घातक यॉर्कर से चकमा खा गए जोस बटलर,  देखें कैसे हुए बोल्ड

 IPL 2022 SRH VS GT111-1-1111111.JPG

स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की चोट की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम केकेआर के खिलाफ बदलाव के साथ उतरेगी। वाशिंगटन सुंदर की जगह लेने के लिए  हैदराबाद के पास  श्रेयस गोपाल और जगदीश  सुचित के रूप में स्पिन विभाग में दो   विकल्प हैं  या फिर वे अब्दुल समद को भी एक और मौका दे सकते हैं  जो पहले दो मैच में प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे।

IPL 2022 जानिए  इंची टेप लेकर मैदान पर क्या नाप रहे थे हार्दिक पांड्या, वायलर हुआ VIDEO

IPL 2022 SRH vs GT: गुजरात पर धमाकेदार जीत के बाद विलियमसन ने दिया वॉशिंगटन-राहुल की इंजरी पर अपडेट, बताया कब तक होंगे फिट

सनराइजर्स हैदराबाद की कमजोरी बल्लेबाजी रही है, जहां टीम को सुधार करना होगा। बता दें कि सनराइजर्स  हैदराबाद  के लिए अभिषेक शर्मा  ओपनिंग में अच्छा कर रहे हैं । टीम के कप्तान केन विलियमसन भी फॉर्म में आ गए हैं  इसके अलावा मध्यक्रम में   राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन,  एडन  मार्कराम हैं ।वहीं   गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार,  उमरान मालिक और टीम नटराजन है।

RR vs GT Ashwin ने नंबर तीन पर क्यों की बल्लेबाजी, कप्तान Sanju Samson ने बताया 
 

KKR

 केकेआर की बात कीजाए तो टीम के लिए   अजिंक्य रहाणे और  वेंकटेश अय्यर की ओपनिंग जोड़ी है। मध्यमक्रम में  केकेआर के पास नीतिश राणा,   श्रेयस अय्यर, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन हैं।वहीं  तेज गेंदबाजी विभाग में  पैट कमिंस, उमेश यादव  हैं। स्पिन  में वरुण चक्रवर्ती हैं, साथ ही   आंद्रे रसेल  भी गेंदबाजी करते हैं।  सनराइजर्स हैदराबाद की  तुलना में मौजूदा सीजन के तहत  केकेआर का   इस सीजन में शानदार प्रदर्शन रहा है।
 KKR vs DC

संभावित प्लेइंग इलेवन

SRH  -अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन, एडेन मार्करम, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल/जगदीश सुचित, भुवनेश्वर कुमार, मार्को यान्सिन, उमरान मलिक, टी नटराजन

KKR - श्रेयस अय्यर, अंजिक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, सैम बिलिंग्स, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, पैट कमिंस, उमेश यादव, रसिख सलाम, वरुण चक्रवर्ती
 

Share this story