IPL 2022 RCB vs RR Highlights बैंगलोर -राजस्थान के इन बल्लेबाजों ने उड़ाए गगनचुंबी छक्के, देखें Video
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के 39 वें मैच में बीते दिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत हुई। मुकाबले में आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 29 रनों से मात देने का काम किया। वैसे हम यहां बात कर रहे हैं कि मुकाबले में किन बल्लेबाजों ने गगनचुंबी छक्के जड़े।
IPL 2022 RCB vs RR Highlights राजस्थान ने बैंगलोर को 29 रनों से दी मात, देखें मैच हाइलाइट्स VIDEO
राजस्थान रॉयल्स के लिए सभी बल्लेबाजों ने अपना जलवा नहीं दिखा सके , लेकिन रियान पराग और संजू सैमसन ने दमदार प्रदर्शन कर गगन चुंबी छक्के लगाए।इन दोनों बल्लेबाजों के बल्ले से ही मैच में सबसे ज्यादा गगनचुंबी छक्के लगे हैं। मुश्किल वक्त में रियान पराग ने नाबाद 56 रन की पारी खेली और जिसमें 4 गगनचुंबी छक्के लगाए।
IPL 2022 सबसे पहले प्लेऑफ का टिकट लेने वाली हैं ये दो टीमें, इनके लिए बंद हुए दरवाजे
वहीं कप्तान संजू सैमसन ने महज 27 रन की पारी में 3 छक्के उड़ाए। दूसरी ओर आरसीबी की ओर से मुकाबले में कोई बल्लेबाज जलवा नहीं दिखा सका। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए फाफ डुप्लेसी, रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद और हर्षल पटेल ने 1-1 छक्का लगाया।
मुकाबले की बात की जाए तो बैंगलोर ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया । राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 144 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में उतरी आरसीबी की टीम 19.3 ओवर में 115 रनों पर जाकर ही ढेर हो गई । बैंगलोर के सामने वैसे जीत के लिए ज्यादा बड़ा लक्ष्य नहीं था लेकिन बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं कर सके। यही वजह रही कि टीम जीत के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी।जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स को प्वाइंट्स टेबल में दो अंक का फायदा हुआ है।
Breaking IPL 2022 RCB vs RR Live बैंगलोर ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
देखें Video
IPL 2022 RCB vs RR Highlights बैंगलोर -राजस्थान के इन बल्लेबजों ने उड़ाए गगनचुंबी छक्के, देखें Video