IPL 2022 MI vs PBKS Highlights मुंबई - पंजाब के मैच में किन बल्लेबाजों ने जड़े सबसे ज्यादा चौके, देखें हाइलाइट्स VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में बीते दिन मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली।मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 12 रन से शानदार जीत दर्ज की है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 198 रन बनाए। वहीं इसके जवाब मुंबई इंडियंस 20 ओवर 9 विकेट पर 186 रन बना सकी। वैसे हम यहां बता रहे हैं कि पंजाब और मुंबई के मैच में किन बल्लेबाजों ने जबरदस्त चौके लगाए।
गौर किया जाए तो पंजाब किंग्स की ओर से कुल 14 चौके लगे । पंजाब के लिए कप्तान मयंक अग्रवाल ने 52 रन की पारी खेली और सबसे ज्यादा 6 चौके लगाए। वहीं शिखर धवन ने 70 रन की पारी खेली 5 चौके लगाए।इसके अलावा जितेश शर्मा ने दो चौके लगाए, वहीं जॉनी बेयरस्टो ने एक चौका लगाया। दूसरी ओर मुंबई इंडियंस की ओर 12 चौके लगाए गए । रोहित शर्मा और तिलक वर्मा ने तीन-तीन चौके लगाए।
IPL 2022 में फैंस का दिल तोड़ देंगे Virat Kohli के ये आंकड़े, जानिए यहां
वहीं सबसे ज्यादा 49 रन की पारी खेलने वाले डेवाल्ड ब्रेविस ने 4 चौके लगाए। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव और कीरोन पोलार्ड ने एक-एक चौका लगाया।बता दें कि पंजाब किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करके जीत दर्ज की और साथ ही दो अंक अर्जित किए हैं।
IPL 2022 लगातार चार मैच हारने के बाद ऐसे Mumbai Indians जीतेगी खिताब, जानकर फैंस होंगे खुश
दूसरी ओर मुंबई इंडियंस एक बार फिर अपना जीत का खाता नहीं खोल सकी है।रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के लिए ये बेहद शर्मनाक है कि टीम को लगातार पांचवें मैच में हार का सामना करना पड़ा। माना जा रहा है कि पांचवां बार खिताब विजेता मुंबई इंडियंस के लिए प्लेऑफ की राह कठिन हो सकती है।
मुंबई - पंजाब के मैच में किन बल्लेबाजों ने जड़े सबसे ज्यादा चौके, देखें हाइलाइट्स VIDEO