IPL 2022 MI vs PBKS Highlights मैच में हुई छक्कों की बारिश, इस युवा खिलाड़ी ने जड़े लगातार 4 SIX,देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 मुंबई इंडियंस को पंजाब किंग्स के खिलाफ 12 रन से हार का सामना करना पड़ा । दोनों टीमों के बीच बीते दिन रोमांचक मैच खेला गया। इस मैच में मुंबई को भले हार मिली है ,लेकिन एक युवा बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी को लेकर चर्चा में रहा है। मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए लगातार चार गेंदों में चार छक्के जड़ने का काम किया।
Dewald brevis 4 back to back six 🔥🔥🔥🤩🤩❤️ #MIvPBKS #IPL #IPL2022 #brevis pic.twitter.com/yREIzNJ27y
— ᎪᎷᏆͲ ᏦႮᎷᎪᎡ (@AmitKum50993580) April 13, 2022
डेवाल्ड ब्रेविस ने पंजाब के गेंदबाज राहुल चाहर की जमकर धुनाई की । उन्होंने लगाातर पांच गेंद पर बाउंड्री लगाई । इनमें पहला चौका और बाकी छक्के रहे । राहुल चाहर ओवर में पंजाब ने 29 रन बटोरे। ब्रेविस ने मुकाबले में 25 गेंदों में 49 रन की पारी खेली।
Shikhar Dhawan top scores as Punjab Kings ended up with 198 runs on board at the end of 20 overs. #IPL2022 #SaddaPunjab #PunjabKings #ShikharDhawan #Beast pic.twitter.com/Vgqs4IHUqc
— Extra Pace (@Extra_Pace) April 13, 2022

मुंबई इंडियंस की ओर से डेवाल्ड ब्रेविस के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 4 छक्के लगाए।इसके अलावा रोहित शर्मा ,तिलक वर्मा ने दो - दो छक्के लगाए। वहीं एक छक्का जयदेव उनादकट के बल्ले से निकला ।मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस के सामने 199 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था
Rahul tripathi sixhttps://t.co/mkCYVNSXqp
— MohiCric (@MohitKu38157375) April 11, 2022
लेकिन मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 186 रन बना सकी। पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए मयंक अग्रवाल की 52 और शिखर धवन की 70 रन की पारी केदम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 198 रन बनाने का काम किया। पंजाब के लिए शिखर धवन ने 3 ने छक्के जड़े। वहीं मयंक अग्रवाल , जितेश शर्मा और शाहरुख खान ने दो-दो छक्के लगाए।मुंबई इंडियंस का मौजूदा सीजन के तहत शर्मनाक प्रदर्शन जारी है और उसे लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा ।

IPL 2022 MI vs PBKS मैच में हुई छक्कों की बारिश, इस युवा खिलाड़ी ने जड़े लगातार 4 SIX,देखें VIDEO

