IPL 2022 MI vs KKR आज मुंबई का सामना होगा कोलकाता से, ऐसी हो सकती हैं Playing XI
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2022 में सोमवार को 56 वें मैच के तहत केकेआर का सामना मुंबई इंडियंस से होने वाला है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है ,लेकिन अब वह अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए खेल रही है और केकेआर का खेल भी खराब कर सकती है।प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए कोलकाता के लिए जीत जरूरी रहने वाली है।
IPL 2022 CSK vs DC दिल्ली-चेन्नई के मैच में देखने को मिले ये जबरदस्त चौके Highlights Video
श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता को लखनऊ के खिलाफ शनिवार को हार झेलनी पड़ी । केकेआर के 11 मैचों में आठ अंक हैं और यहां से वह अगर अपने बचे हुए तीन मैच जीतती है तो 14 अंक तक पहुंच सकती है।कोलकाता को अपने बचे हुए मैचों में बड़ी जीत दर्ज करनी होगी ताकि नेट रन रेट बेहतर किया जा सके ।
IPL 2022 CSK vs DC Highlights चेन्नई ने दिल्ली को दी करारी मात, देखें मैच हाइलाइट्स VIDEO
मुंबई इंडियंस का इस सीजन के तहत निराशाजनक प्रदर्शन ही रहा है। टीम 10 मैचों में दो जीत के साथ 4 अंक लेकर अंक तालिका में सबसे आखिर में मौजूद है।आईपीएल में अब तक दोनों टीमों के बीच खेले गए मैचों में से मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है ।
IPL 2022 CSK VS DC डेवान कॉनवे ने खेली ताबड़तोड़ पारी, चेन्नई ने दिल्ली को दिया 209 रनों का लक्ष्य
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने केकेआर के खिलाफ अब तक 22 मैच जीते है, जबकि केकेआर ने 8 मैच जीते हैं। मुंबई इंडियंस की निगाहें अपने रिकॉर्ड को और बेहतर करने पर रहने वाली हैं।वहीं केकेआर अपने रिकॉर्ड में सुधार करना चाहेगी। मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच रोमांचक भिड़ंत ही देखने को मिलने वाली है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
कोलकाता नाइट राइडर्स: एरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, अनुकुल रॉय, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव, शिवम मावी
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ