Samachar Nama
×

IPL 2022  CSK VS DC डेवान कॉनवे ने खेली ताबड़तोड़ पारी, चेन्नई ने दिल्ली को दिया 209 रनों का लक्ष्य

CSK VS DC

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।आईपीएल 2022 में   55 वें मैच के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स का  सामना दिल्ली कैपिटल्स से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स  एकेडमी में यह मैच खेला जा रहा है, जहां   दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।  टॉस हारकर पहले खेलते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने  डेवान कॉनवे के अर्धशतक के  दम पर निर्धारित  20 ओवर में     4 विकेट पर 210 रन बनाने का काम किया।

IPL 2022 SRH VS RCB बैंगलोर ने 67 रनों से हैदराबाद को दी मात, देखें मैच Highlights Video
 


चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए    डेवान कॉनवे ने  अपना जलवा दिखाया  उन्होने  तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में  7 चौके और 5 छक्के  की मदद से  87 रन की पारी खेली ।      इसके अलावा  रितुराज गायकवाड़ ने   33 गेंदों में 41 रन की पारी खेली , उन्होंने 4 चौके और एक छक्के की मदद से     ये रन बनाए। शिवम दुबे ने अपना जलवा दिखाते हुए  19 गेंदों में दो चौके  और दो छक्के की मदद से   32 रन की पारी खेली ।

IPL 2022 SRH VS RCB डुप्लेसी ने खेली कप्तानी पारी, बैंगलोर ने हैदराबाद को दिया 193 रनों का लक्ष्य

 वहीं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने   8 गेंदों में   एक चौके  और दो छक्के की मदद से  21 रन की पारी खेली। दूसरी ओर     दिल्ली कैपिटल्स के लिए   एनरिच नॉर्त्जे ने तीन विकेट लिए । वहीं  खलील अहमद ने दो विकेट और मिशेल मार्श ने एक विकेट  चटकाया।

आज के मैच के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए करो या मरो की स्थिति है ।अगर उसे प्लेऑफ   की उम्मीदों को जिंदा रखना है तो हर हाल में जीत दर्ज करना होगी।मुकाबले में  चेन्नई सुपरकिंग्स के  बल्लेबाजों ने अपना काम कर दिया है, लेकिन अब गेंदबाजों की जिम्मेदारी है।वैसे भी दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी  मजबूत है ।  अगर डेविड वॉर्नर  ही  क्रीज पर  टिक जाते हैं तो टीम   जीत के लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं।

Share this story