Samachar Nama
×

IPL 2022 SRH VS RCB बैंगलोर ने 67 रनों से हैदराबाद को दी मात, देखें मैच Highlights Video

11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल  2022  में रविवार को  54 वें मैच के तहत  सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी के बीच भिड़ंत हुई । दोनों टीमों के बीच मुकाबला  मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया,जहां  आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले  बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले खेलते हुए आरसीबी ने   निर्धारित 20 ओवर में   3 विकेट पर 192 रन बनाए ।

डुप्लेसी ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने  50 गेंदों में 8 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 73 रन बनाए। इसके अलावा रजत पाटीदार ने    38 गेंदों में 4 चौके और दो छक्के की मदद से 48 रन बनाए।इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने  24 गेंदों में  33 रन की पारी खेली और दिनेश कार्तिक ने   8 गेंदों  में नाबाद 30 रन बनाए।

हैदराबाद  के लिए जगदीश सुचित ने दो विकेट लिए और एक विकेट  कार्तिक त्यागी को मिला। वहीं इसके जवाब में उतरी हैदराबाद की टीम आरसीबी की  घातक गेंदबाजी के आगे 19.2 ओवर में 125 रनों पर जाकर ढेर हो गई। हैदराबाद के लिए  अभिषेक शर्मा और केन विलियमसन की ओपनिंग जोड़ी खाता भी नहीं खोल सकी ।

वहीं राहुल त्रिपाठी ने  37 गेंदों में 6 चौके और दो छक्के की मदद से जरूर 58 रन की पारी खेली। एडन  मार्कराम    ने 21 रन बनाए और    निकोलस पूरन ने  14 गेंदों में 19 रन की  पारी खेली। बैंगलोर के लिए जोश हेजलवुड ने दो विकेट चटकाए। वहीं   ग्लेन मैक्सवेल और      हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट लिए। मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए वानिंद हसरंगा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

 


, देखें मैच Highlights Video
 

Share this story