IPL 2022 CSK vs DC Highlights चेन्नई ने दिल्ली को दी करारी मात, देखें मैच हाइलाइट्स VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।आईपीएल 2022 में 55 वें मैच के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली ।रविवार को डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले गए इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 91 रनों से मात देने का काम किया।
IPL 2022 CSK VS DC डेवान कॉनवे ने खेली ताबड़तोड़ पारी, चेन्नई ने दिल्ली को दिया 209 रनों का लक्ष्य

चेन्नई की जीत के हीरो डेवान कॉनवे रहे , जिन्होंने धमाकेदार पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए डेवान कॉनवे के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन बनाए। डेवान कॉनवे ने 49 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्के की मदद से 87 रन की पारी खेली ।वहीं रितुराज गायकवाड़ ने 33 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन की पारी खेली ।
IPL 2022 SRH VS RCB बैंगलोर ने 67 रनों से हैदराबाद को दी मात, देखें मैच Highlights Video

इसके अलावा शिवम दुबे ने 32 और एमएस धोनी ने 21 रन की पारी खेली। दिल्ली के लिए एनरिच नॉर्त्जे ने तीन विकेट चटकाने का काम किया। वहीं खलील अहमद ने दो और मिशेल मार्श ने एक विकेट लिया। दूसरी ओर इसके जवाब में उतरी दिल्ली कैपिटल्स 17.4 ओवर में 117 रनों पर जाकर ढेर हो गई ।
IPL 2022 SRH VS RCB डुप्लेसी ने खेली कप्तानी पारी, बैंगलोर ने हैदराबाद को दिया 193 रनों का लक्ष्य

टीम के लिए मिशेल मार्श ने 20 गेंदों में 25 रन , कप्तान ऋषभ पंत ने 21 और शार्दुल ठाकुर ने 24 रन की पारी खेली। डेविड वॉर्नर ने 19 रन बनाए। दूसरी ओर सीएसके की ओर से घातक गेंदबाजी देखने को मिली । चेन्नई के लिए मोइन अली ने तीन विकेट चटकाए। वहीं मुकेश चौधरी , सिमरजीत और ड्वेन ब्रावो को 2-2 विकेट लिए और महेश थीक्षना को एक विकेट नसीब हुआ।

IPL 2022 CSK vs DC Highlights चेन्नई ने दिल्ली को दी करारी मात, देखें मैच हाइलाइट्स VIDEO
READ: Devon Conway's blistering knock (87) powered #CSK to a mammoth total of 208/6 before Moeen Ali’s 3-wicket haul led the side to an emphatic win - by @mihirlee_58
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2022
Match Report 👇 #TATAIPL #CSKvDC https://t.co/vKITxwrDYE
Yellow all the way 💛💛
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2022
A comprehensive 91-run win for Chennai Super Kings over Delhi Capitals - WHAT A WIN! #TATAIPL #CSKvDC #IPL2022 pic.twitter.com/O7yTOV0FnQ

