Samachar Nama
×

IPL 2022 CSK vs DC दिल्ली-चेन्नई के मैच में देखने को मिले ये जबरदस्त चौके Highlights Video

csk--1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।आईपीएल 2022  में 55 वें मैच के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स  और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हाईस्कोरिंग मैच खेला गया। इस मुकाबले के तहत जमकर छक्के  और चौकों की बरसात देखने को मिली है।चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए  डेवान कॉनवे ने  अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाते हुए 87 रन की पारी में  7  जबरदस्त चौके लगाए ।वहीं रितुराज गायकवाड ने  41 रन की पारी में 4  जबरस्त चौके जड़ने का काम किया ।
dc2222.GIF

इसके अलावा  शिवम दुबे और  मोइन अली ने भी 2-2 चौके जड़ने का काम किया । दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कुल 12 चौके लगे। सबसे ज्यादा  चार चौके ऋषभ पंत ने जड़े ।वहीं   मिशेल मार्श  ने तीन चौके जड़ने का काम किया । इसके अलावा श्रीकर  भारत ने दो चौके लगाए और शार्दुल ठाकुर के बल्ले से भी दो चौके निकले। 
csk---01111.GIF

बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एकहाईस्कोरिंग मैच खेला गया , जहां चेन्नई सुपरकिंग्स ने    निर्धारित 20 ओवर में  6 विकेट   पर 208 रन बनाए, वहीं इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम  117 रनों पर जाकर ही ढेर हो गई। 
csk---01111dc--11.GIF

चेन्नई सुपरकिंग्स  की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दिल्ली पर  भारी पड़ी।चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीत के साथ   उम्मीद जिंदा रखी है कि मौका मिला तो वह भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है हालांकि राह काफी मुश्किल होगी।दिल्ली के कप्तान  ऋषभ पंत अपनी टीम की हार   से निराश  रहने वाली हैं। बता दें कि   दिल्ली कैपिटल्स की जीत का पटरी से  उतरना निराशा जनक है और कप्तान ऋषभ पंत की टेंशन को भी बढ़ाता है।

IPL 2022 CSK VS DC-1-1111.GIF

IPL 2022 CSK vs DC दिल्ली-चेन्नई के मैच में देखने को मिले ये जबरदस्त चौके Highlights Video

Share this story