IPL 2022 LSG vs RCB Highlights मुकाबले में फाफ डुप्लेसी के बल्ले से हुई चौकों की बरसात , देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के तहत बीते दिन लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में जमकर चौकों की बरसात हुई है । रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने अपनी 64 गेंदों में 96 रनों तूफानी में जबरदस्त 11 चौके लगाए। डुप्लेसी के अलावा बैंगलोर के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने तीन चौके लगाए। वहीं शाहबाज अहमद और अनुज रावत ने एक-एक चौका लगाया।
IPL 2022 LSG vs RCB Highlights लखनऊ -बैंगलोर के मैच में किन बल्लेबाजों ने जड़े छक्के, देखें VIDEO
दूसरी ओर लखनऊ सुपरजायंट्स की ओर से 42 रनों की पारी खेलने वाले क्रुणाल पांड्या ने सबसे ज्यादा 5 चौके लगाए।वहीं कप्तान केएल राहुल ने अपनी 30 रन की पारी में 3 चौके लगाए।इसके अलावा आयुष बदोनी और मार्कस स्टाइनिस ने 2-2 चौके लगाए।
वहीं मनीष पांडे और दीपक हुड्डा ने भी एक चौका लगाया। फाफ डुप्लेसी की पारी के दम पर ही आरसीबी की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 181 रन बना पाई। बैंगलोर ने लखनऊ के सामने जीत के लिे 182रनों का लक्ष्य रखा था जिसे वह हासिल नहीं कर सकी।
IPL 2022 LSG vs RCB फाफ डुप्लेसी ने खेली कप्तानी पारी, बैंगलोर ने लखनऊ को दिया 182 रनों का लक्ष्य
आरसीबी ने लखनऊ सुपरजायंट्स को मात देकर इस सीजन की अपनी पांचवीं जीत दर्ज की और वह साथ ही अंक तालिका में 10 अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। लखनऊ सुपरजायंट्स एक ऐसी टीम है जो प्लेऑफ में पहुंचने की बड़ी दावेदार है। दूसरी ओर डेब्यू सीजन खेल रही लखनऊ सुपरजायंट्स की मुश्किलें आगे बढ़ सकती है। बैंगलोर के खिलाफ जीत के साथ वह अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर लेती लेकिन इसमें कामयाबी नहीं मिली।आने वाले मैचों में वह जरूर वापसी करना चाहेगी।