IPL 2022 LSG vs RCB Highlights लखनऊ -बैंगलोर के मैच में किन बल्लेबाजों ने जड़े छक्के, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में बीते दिन लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली । दोनों टीमों के बीच हाईस्कोरिंग मैच ही देखने को मिला ।हालांकि मुकाबले में ज्यादा छक्के नहीं लगे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से मैच में कुल 5 छक्के लगे।फाफ डुप्लेसी ने अपनी 96 रनों की तूफानी पारी में दो छक्के लगाए,

वहीं ग्लेन मैक्सवेल, प्रभुदेसाई और दिनेश कार्तिक ने एक-एक छक्का लगाया। दूसरी ओर लखनऊ सुपरजायंट्स की ओर से कुल 6 छक्के ही लगे।टीम के लिए सबसे ज्यादा दो- दो छक्के स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या और जेसन होल्डर ने लगाए। क्रुणाल ने ही टीम के लिए सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली। वहीं 30 रन की कप्तानी वाली खेलने वाले केएल राहुल ने एक छक्का लगाया।
IPL 2022 LSG vs RCB फाफ डुप्लेसी ने खेली कप्तानी पारी, बैंगलोर ने लखनऊ को दिया 182 रनों का लक्ष्य

इसके अलावा मार्कस स्टाइनिस ने भी एक छक्का लगाया।मुकाबले की बात की जाए तो लखनऊ ने टॉस जीतकर बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 181 रन बनाए।वहीं इसके जवाब में उतरी, लखनऊ सुपरजायंट्स 20 ओवर में 8 विकेट पर 163 रन ही बना सकी।
IPL के बीच Shreyas Iyer को मिला शादी का प्रपोजल, लड़की की तस्वीरे हुई वायरल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीत के साथ दो अंक अर्जित किए हैं और वह अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। बता दें कि आरसीबी के लिए फाफ डुप्लेसी शानदार कप्तानी कर रहे हैं । वह इस बार टीम को खिताब भी दिलाने का कारनामा कर सकते हैं। बैंगलोर ने अब तक आईपीएल में एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीती है। विराट के कप्तानी छोड़ने के बाद इस सीजन में डुप्लेसी को आरसीबी की कप्तानी सौंपी गई है।

CLASS KNOCK! 🙌🏻
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 19, 2022
Well played, @faf1307! 👏🏻👏🏻#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #LSGvRCB pic.twitter.com/29kwOnhPb9
CLASS KNOCK! 🙌🏻
Well played, @faf1307! 👏🏻👏🏻#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #LSGvRCB pic.twitter.com/29kwOnhPb9— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 19, 2022
Sanjay dutt & @TandonRaveena
In 🔴&⚫ colours @RCBTweets @hombalefilms #KGF2 pic.twitter.com/A6omj5qfLm
— Mohan chowdary (@chintu_088) April 19, 2022
IPL 2022 LSG vs RCB Highlights लखनऊ -बैंगलोर के मैच में किन बल्लेबाजों ने जड़े छक्के, देखें VIDEO

