Samachar Nama
×

IPL 2022 LSG vs RCB Highlights बैंगलोर ने रोमांचक मैच में लखनऊ को 18 रनों से हराया, देखें मैच हाइलाइट्स
 

rcb--11-1--1-11-1-

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में  31 वें मैच के तहत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिड़ंत  लखनऊ सुपरजायंट्स से हुई। डॉ डीवाई पाटिल  स्टेडियम में  खेले गए इस मैच के तहत बैंगलोर ने   18 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की । मुकाबले में  की बात की जाए तो टॉस हारकर पहले खेलते हुए     बैंगलोर ने   कप्तान फाफ डुप्लेसी की दमदार पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 181 रन बनाए।

IPL 2022 LSG vs RCB फाफ डुप्लेसी ने खेली कप्तानी पारी, बैंगलोर ने लखनऊ को दिया 182 रनों का लक्ष्य
 

lsg vs rcb----11111.JPG

डुप्लेसी ने  अपनी टीम के लिए 64 गेंदों में 11 चौके और  दो छक्के की मदद से   96 रनों की पारी खेली ।वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने 23 रन बनाए, जबकि   शाहबाज अहमद ने 26 रन की पारी खेली । दिनेश कार्तिक ने नाबाद 13  और प्रभुदेसाई    10 रन बना सके। अनुज रावत ने  4  और  विराट कोहली खाता नहीं खोल सके। लखनऊ के लिए जेसन होल्डर और   दुश्मंथ चमीरा ने 2-2 विकेट लिए।

IPL के बीच Shreyas Iyer को मिला शादी का प्रपोजल, लड़की की तस्वीरे हुई वायरल
 

lsg vs rcb----11111.JPG

वहीं   क्रुणाल पांड्या ने एक विकेट लिया। दूसरी ओर इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 1643 रन ही बना सकी। लखनऊ के लिए कप्तान  क्रुणाल पांड्या ने  28गेंदों में42 रन बनाए।


IPL 2022 कोरोना संकट की वजह से DC vs PBKS के मैच को लेकर BCCI ने लिया बड़ा फैसला
 

lsg vs rcb----11111.JPG

वहीं कप्तान केएल राहुल ने 24गेंदों में 30 रन की पारी खेली। इसके अलावा मार्कस स्टाइनिस ने  15 गेंदों में 24 रन बनाए।वहीं जेसन होल्डर ने 16,   दीपक हुड्डा और अयुश बदोनी ने 13-13रन बनाए। बैंगलोर के लिए जोश हेजलवुड ने ही घातक गेंदबाजी की ।उन्होंने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।वहीं    हर्षल पटेल ने दो विकेट चटकाए।इसके अलावा मोहम्मद  सिराज और  ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट लिया। शानदार प्रदर्शन के लिए  डुप्लेसी को प्लेयर  ऑफ  द मैच चुना गया।

lsg vs rcb----11111.JPG

देखें मैच हाइलाइट्स-VIDEO
 

Share this story