IPL 2022 कोरोना संकट की वजह से DC vs PBKS के मैच को लेकर BCCI ने लिया बड़ा फैसला
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।आईपीएल 2022 में कोरोना वायरस का संकट मंडराने लगा है। दिल्ली कैपिटल्स में कोरोना संक्रमण के 5 मामले आने के बाद इसका असर मैच पर भी होता अब दिख रहा है। दरअसल कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए बीसीसीआई ने पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मैच का स्थान बदल दिया है। बता दें कि पंजाब और दिल्ली के बीच का मैच अब पुणे के एमसीए स्टेडियम की बजाय मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।

बीसीसीआई ने खुद इस बात की जानकारी दे दी है। 15 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोविड पॉजिटिव निकले थे ।इसके अगले दिन टीम के मसाज थेरेपिस्ट चेतन कुमार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई ।इसके दो दिन बाद टीम के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिचेल मार्श वायरस की चपेट में आ गए हैं। इसी दिन टीम के दो सदस्य डॉक्टर अभीजत साल्वी और सोशल मीडिया मैनेज करने वाले आकाश माने भी कोरोना संक्रमित पाए गए।
Breaking IPL 2022 LSG vs RCB Live लखनऊ सुपरजायंट्स ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला

बता दें कि दिल्ली के जिन सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वो आइसोलेशन में हैं और डॉक्टर उनकी देखरेख कर रहे हैं। अब छठे और सातवें दिन इनका टेस्ट होगा और दो कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के बायो बबल में इनकी एंट्री होगी ।
IPL 2022 हो गई बड़ी भविष्यवाणी, आतिशी बल्लेबाजी करेंगे Virat Kohli

16 अप्रैल से ही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों का कोरोना टेस्ट हो रहा है। पंजाब के खिलाफ मैच के दिन बुधवार को भी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट होगा। माना जा रहा है कि कोरोना के और मामले अगर बढ़ते हैं तो बीसीसीआई की मुश्किलें बढ़ जाएंगी।


