Samachar Nama
×

Breaking IPL 2022 LSG vs RCB Live लखनऊ सुपरजायंट्स ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला 

lsg  vs rcb---11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। आईपीएल 2022  में  31 वें मैच के तहत  लखनऊ सुपरजायंट्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से  हो रही है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला  मुंबई के डीवाई पाटिल  स्पोर्ट्स     स्टेडियम में खेला जा रहा है। ख़बर लिखे जाने तक मैच में टॉस हो चुका था, जहां  लखनऊ सुपरजायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

IPL 2022 हो गई बड़ी भविष्यवाणी, आतिशी बल्लेबाजी करेंगे Virat Kohli


IPL 2022 RCB vs LSG: RCB को रोकने के लिए LSG उतारेगी ये प्लेइंग-XI, केएल राहुल करेंगे बड़े बदलाव

आज यहां लखनऊ सुपरजायंट्स की कप्तानी   केएल  राहुल के पास है जबकि  बैंगलोर की  बैगडोर  फाफ डुप्लेसी संभाले हुए हैं। बता दें कि केएल राहुल की अगुवाई वाली  लखनऊ सुपरजायंट्स ने   इस सीजन में प्रभावी प्रदर्शन किया है। लखनऊ ने छह मैचों में से चार जीते हैं  और दो गंवाए हैं। लखनऊ सुपरजायटंस् ने  टूर्नामेंट में  हार के साथ आगाज किया था ।टीम को पहले ही मैच में गुजरात टाइटंस से हार मिली थी ।

IPL 2022 राजस्थान के इस गेंदबाज ने विकेट लेने के बाद 'पुष्पा' अंदाज में मनाया जश्न, देखें VIDEO

IPL 2022 RCB vs LSG: RCB को रोकने के लिए LSG उतारेगी ये प्लेइंग-XI, केएल राहुल करेंगे बड़े बदलाव

 

लेकिन उसके बाद टीम ने लगातार तीन जीत दर्ज करके जबरदस्त वापसी की । इस सीजन में     रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन भी  अभी तक  लखनऊ की  तरह ही रहा है ।आरसीबी को भी अपने पहले मैच में हार मिली थी  जिसके बाद  डुप्लेसी  को टोली ने लगातार तीन मैच जीते।

 LSG vs RCB Dream 11Prediction इन 11 खिलाड़ियों पर दांव लगाना रहेगी सही, जानिए किसे  बनाए कप्तान

IPL 2022 RCB vs LSG: कैसी होगी पिच, कहीं बारिश तो नहीं करेगी ब्लॉकबस्टर मुकाबले का मजा खराब?

 बैंगलोर 8 अंकों से साथ अंक तालिका में चौथे नंबर पर है। माना जा रहा है कि आज के मैच में जीतने के लिए  लखनऊ के  खिलाफ  आरसीबी को अपने शीर्षक्रम की बल्लेबाजी में सुधार करना होगा। पहले मैच  के तहत डुप्लेसी जलवा नहीं  दिखा सके ।  सलामी बल्लेबाज  अनुज रावत  फॉर्म में नहीं हैं। विराट कोहली  भी खराब प्रदर्शन ही  कर रहे हैं  जिससे टीम की मुश्किलें बढ़ रही हैं।

IPL 2022 RCB vs LSG: RCB उतार सकता है LSG के खिलाफ ये धाकड प्लेइंग-XI, मास्टर प्लान के साथ उतरेंगे फाफ डु प्लेसिस

RCB---1-11

Share this story