IPL 2022 राजस्थान के इस गेंदबाज ने विकेट लेने के बाद 'पुष्पा' अंदाज में मनाया जश्न, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। वेस्टइंडीज के गेंदबाज ओबेड मैकॉय आईपीएल के अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहे । राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहते हुए ओबेड मैकॉय ने केकेआर के खिलाफ डेब्यू किया। ओबेड मैकॉय ने उमेश यादव को बोल्ड को करके ये मैच रॉयल्स के नाम किया ।
LSG vs RCB Dream 11Prediction इन 11 खिलाड़ियों पर दांव लगाना रहेगी सही, जानिए किसे बनाए कप्तान

मैकॉय ने आखिरी ओवर में दो विकेट लेकर दो गेंद शेष रहते हुए कोलकाता की टीम को ढेर कर दिया। ओबेड मैकॉय ने पहले विकेट का जश्न पुष्पा स्टाइल में मनाया। अब सेलिब्रेशन का वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। आखिरी ओवर में ओबेड मैकॉय ने 11 रन बचाते हुए 2 विकेट अपने नाम किए। मैकॉय ने अपने आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर शेल्डन जैक्शन को आउट किया , यही आईपीएल में उनका पहला विकेट रहा ।
IPL 2022 LSG vs RCB लखनऊ और बैंगलोर के मैच को जानिए कब-कहां और कैसे देख सकते हैं LIVE

गौरतलब हो कि साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन का पुष्पा अंदाज काफी फेमस है।क्रिकेट के मैदान पर फील्डिंग करते समय खिलाड़ियों को पुष्पा अंदाज में जश्न मनाते हुए कई बार देखा जा चुका है । अल्लू अर्जुन के इस स्टाइल का असर दुनिया भर में रहा है।
IPL 2022 Orange और Purple Cap पर राजस्थान के खिलाड़ियों का कब्जा, जानिए ताजा अपडेट

कई खिलाड़ी मैदान पर भीइस स्टाइल को प्रदर्शित कर चुके हैं। 25 साल के कैरेबियाई गेंदबाज ओबेड मैकॉय मैच के बाद अल्लू अर्जुन इस स्टाइल को कॉपी करते दिखे । इस मैचमें 4 ओवर में 41 रन खर्च कर 2 विकेट उन्होंने झटके । राजस्थान ने अपने ट्विटर पर हैंडल पर मैकय का सही स्टाइल ट्वीट भी किया है। ट्वीट करते लिखा, देवी और सज्जनों, ओबेड मैकॉय।केकेआर के खिलाफ जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स को अंक तालिका में दो अंक का फायदा हुआ और वह दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

Obed McCoy does #Pushpa 'Jhukega Nahi' Signature after taking Sheldon Jackson's wicket #KKRvsRR #RRvKKR #IPL pic.twitter.com/TqEmJrLDvC
— Mayank Pandey 🇮🇳 (@MayankP34936700) April 18, 2022
OBED MCCOY, LADIES AND GENTLEMEN! 🔥💗🔊 pic.twitter.com/qC831q90e1
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 18, 2022
OBED MCCOY, LADIES AND GENTLEMEN! 🔥💗🔊 pic.twitter.com/qC831q90e1
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 18, 2022

